मोतिहारी: अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी पूरे देश समेत बिहार में भी दिख रही है. जिले में भी लोगों ने दीपावली मनाई. राम मंदिर के शिलान्यास का दूरगामी राजनीतिक परिणाम भी आने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि आगामी अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा का चुनाव होना संभावित है. ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच राम मंदिर शिलान्यास को लेकर शियासत शुरु हो चुकी है. हालांकि, इस मुद्दे पर बिहार सरकार के कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. बल्कि राम मंदिर का शिलान्यास भारत के गौरव और स्वाभिमान को दर्शाता है.
'देश के गौरव और स्वाभिमान के प्रतिक हैं राम'
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि पिछले पांच सौ सालों से भारत का गौरव और स्वाभिमान तुष्टिकरण के कारण कुंठित हो गया था. आज का भारत उदयमान भारत है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रामराज्य की परिकल्पना मोदी सरकार में साकार हो रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि राम का अपने परिवार और समाज के प्रति जो आदर्श था, वो देश के गौरव और स्वाभिमान का प्रतिक है. महात्मा गांधी के रामराज्य की परिकल्पना को पिछली सरकारों की गलत राजनीति ने कभी धरातल पर उतरने नहीं दिया. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है.