पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Married Woman Suspicious Death In Motihari) हो जाने का मामला सामने आया है. घटना जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव की है. यहां गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत (Pregnant Woman Died In Motihari) के बाद मृतक के ससुराल वाले घर से फरार हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतका की पहचान पुष्पा देवी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मृतका के बाबा (दादा) राजधारी महतो ने थाना में आवेदन देकर पुष्पा के पति पवन महतो और देवर सुजीत महतो को नामजद किया है. राजधारी महतो के अनुसार, उनकी पोती पुष्पा की शादी नौ माह पूर्व हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद पुष्पा के पति और देवर दहेज में सोना के चैन का डिमांड करने लगे. जिस संबंध में पुष्पा ने अपने मायके में जानकारी दी. लेकिन उसके मायके वाले सोना का चैन देने में असमर्थ थे. जिस कारण पुष्पा के साथ मारपीट और प्रताड़ना की हदें पार की जाने लगी.
10 फरवरी यानी गुरुवार को पुष्पा की मौत की खबर मिली. तब वे लोग पुष्पा के ससुराल पहुंचे. जहां पुष्पा का शव पड़ा हुआ था. पुष्पा के बाबा का आरोप है कि उसके पति और देवर ने उनकी पोती की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. मृतका पुष्पा गर्भवती भी थी. घोड़ासहन थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मृतका के बाबा ने आवेदन दिया है. जिसमें मृतका के पति और देवर को नामजद किया गया है. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें - महात्मा गांधी सेतु पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें - बगहा में संदिग्ध हालात में महिला का शव बरामद, पति समेत ससुरालवालों पर जहर देकर मारने का आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP