मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति (Married woman body found in suspicious condition) में मौत हो गई. विवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना कोटवा थाना क्षेत्र स्थित बड़हरवा गांव की है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी : विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध मौत, पति गिरफ्तार
ससुराल वाले करते थे दहेज की मांग: मृतक मनीता देवी के पिता अकलू महतो ने बताया कि वह केसरिया थाना के सागर चुरामन गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पुत्री की शादी कोटवा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश महतो के साथ वर्ष 2018 में की थी. शादी के बाद से ही दहेज में पैसे और सामान की मांग की जाती रही. इसे लेकर छह माह पहले पंचायती भी हुई थी. इसके बाद से मनीता देवी अपने मायके में रह रही थी. एक माह पहले उसका पति उसे बुलाकर अपने घर ले गया और एक सप्ताह पहले लुधियाना काम करने चला गया. इसी बीच बीती रात मनीता देवी के मौत की सूचना मिली.
शरीर पर मिले चोट के निशान: इस घटना की बाबत कोटवा थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मृतका के घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद मृतक के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. परिजनों की तरफ से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मृतका के घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. परिजनों की तरफ से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी" - कोटवा थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई तो नवविवाहिता ने थाने में खाया जहर, 2 महीने पहले हुआ था लव मैरिज