मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) के दूसरे चरण के तहत मोतिहारी नगर निगम में चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. मोतिहारी नगर निगम में मेयर पद के लिए नामांकन के छठे दिन बुधवार को कई दिग्गजों ने नामांकन किया. जिस कारण शहर में काफी गहमा गहमी रही.
ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: गरीब मेहरूनिशा सामूहिक चंदा से लड़ेंगी चुनाव, विकास करने का लिया संकल्प
मोतिहारी नगर निगम चुनाव: भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, राजद विधानसभा प्रभारी मणीभूषण श्रीवास्तव, बाहुबली देवा गुप्ता की पत्नी प्रिति कुमारी, पूर्व नप चेयरमैन अंजू देवी और विश्व हिंदू परिषद् के बिहार-झारखंड क्षेत्र प्रमुख व अधिवक्ता अशोक कुमार समेत कई लोगों ने मेयर पद के लिए नामांकन किया. वहीं भाजपा के जिला महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद ने उपमेयर के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी कमलेश कुमार सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन: समाजसेवी रिंकू रानी ने वार्ड नंबर 39 से वार्ड सदस्य के रुप में नामांकन किया. कोई प्रत्याशी सजे-धजे रथ पर सवार होकर आया, तो कोई लग्जरी गाड़ी से नामांकन करने पहुंचा. कोई अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से पहुंचा, तो कोई शहर में पैदल मार्च करते हुए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर नामकंन का पर्चा भरा.
चुनावी मैदान में कई दिग्गज: मोतिहारी नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार प्रकाश अस्थाना और उपमेयर पद के प्रत्याशी डॉ. लालबाबू प्रसाद भाजपा समर्थित उम्मीदवार हैं. जिनके नाम की घोषणा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद राधामोहन सिंह ने एक माह पूर्व किया था. जिसे लेकर जिला भाजपा के अंदर आरोप-प्रत्यारोप का एक दौर भी चला. प्रकाश अस्थाना दो बार मोतिहारी नगर परिषद् के चेयर मैन रह चुके हैं. वहीं मेयर पद की प्रत्याशी अंजू देवी मोतिहारी नगर परिषद् की अंतिम चेयरमैन रही हैं.
सभी पार्टी से मौदान में नेता: इधर मणीभूषण श्रीवास्तव राजद समर्थित उम्मीदवार हैं. जबकि बाहुबली देवा गुप्ता के राजद ज्वाइन करने के बाद शुरुआत में तरह-तरह की चर्चायें चल रही थी, लेकिन मेयर पद की उम्मीदवार देवा गुप्ता की पत्नी प्रिति कुमारी ने दो दिनों पूर्व संवाददाता सम्मेलन में सर्वदलीय प्रत्याशी होने की बात कहकर सारी चर्चाओं पर विराम लगा दिया.
मेयर और उप मेयर पद का चुनाव: नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों ने निगम निगम के समुचित विकास का वादा किया. वहीं राजद समर्थित उम्मीदवार मणीभूषण श्रीवास्तव ने सबसे अलग मोतिहारी नगर निगम को अपराधमुक्त बनाने का भरोसा दिलाया. बता दें कि मोतिहारी नगर परिषद् को उत्क्रमित कर नगर निगम का दर्जा दे दिया गया है. नगर निगम में पहली बार मेयर और उपमेयर का चुनाव अलग से हो रहा है. इस पद के लिए अब तक कई दिग्गज नामांकन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बगहा नगर निकाय चुनाव नोमिनेशन में खुलेआम उड़ी आचार संहिता की धज्जियां