मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में डायरिया (Diarrhea in Motihari) ने दस्तक दे दी है. जिले के तुरकौलिया प्रखंड के माधोपुर कटहरिया टोला गांव में डायरिया से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हैं. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. हालांकि सभी की स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है. मेडिकल टीम लगातार इनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर के महादलित बस्ती में डायरिया का कहर! 9 बच्चों की मौत, दर्जनों बीमार
मोतिहारी में डायरिया का प्रकोप: एक ही परिवार के सात लोगों के बीमार होने की जानकरी मिलने के बाद आशा कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी तुरकौलिया सीएचसी प्रभारी को दी. जिसके बाद एमओआईसी डॉ. धीरज कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम बीमार परिवार के घर पहुंची और इलाज शुरु किया. इलाज के बाद सभी बीमार लोगों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. बीमार लोगों में जुबैर देवान, एहसान अरमान, खुशमुदा खातून, गुड़िया खातून, रेहाना खातून, शगुफ्ता खातून, सैफ अली और शंकर सरैया गांव के पप्पू चौधरी शामिल हैं. मेडिकल टीम बीमार लोगों की निगरानी कर रहे हैं.
डायरिया के लक्षण: गर्मी के मौसम में पेट से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा परेशान करती हैं. खाने-पीने में जरा सी गड़बड़ी होने पर डायरिया यानी दस्त की समस्या हो जाती है. दस्त होने पर शरीर में तेजी से पानी की कमी होने लगती है और कमजोरी आने लगती है. बार-बार दस्त होने से शरीर का एनर्जी लेवल एकदम डाउन हो जाता है. जहां तक डायरिया लक्षणों की बात है तो मरीजों में पानी का मल, पेट में ऐंठन या ऐंठन होना, मतली और उल्टी, बुखार, निर्जलीकरण और भूख में कमी शामिल है.
डायरिया का कारण क्या है?: डायरिया इन्फेक्शन दूषित पानी और भोजन के अंतर्ग्रहण से होता है, गंदे हाथों से संदूषण या मल पदार्थ के संपर्क में आना। कुछ सामान्य रोगाणु जो गैस्ट्रो-आंत्रशोथ का कारण बनते हैं और बाद में दस्त होते हैं. दस्त के एक-दो दिनों के बाद लोग सुस्त हो जाते हैं लेकिन प्रभावित व्यक्ति को इस दौरान हर समय हाइड्रेटेड रहना पड़ता है। बहुत सारे तरल पदार्थ पीने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP