मोतिहारीः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से मोतिहारी आ रही बस दुर्घटना में ज्यादातर मरने वाले लोग पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. बुधवार की रात 'नमस्ते बिहार' नाम की ये बस कंटेनर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई लोगों की मौत हुई और कई यात्री जख्मी हुए हैं.
फिरोजाबाद के डीएम से ली गई जानकारी
पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन इस बस हादसे को लेकर फिरोजाबाद जिला प्रशासन के सम्पर्क में है और पल-पल की जानकारी ली जा रही है. फिरोजाबाद प्रशासन से लगातार संपर्क साध रहे जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि सुबह में बस हादसे की जानकारी मिलने के बाद से ही फिरोजाबाद के डीएम से संपर्क स्थापित कर दुर्घटना के बारे जानकारी ली गई है.
मृतकों की कराई जा रही पहचान
डीएम रमण कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज अच्छे से चल रहा है. मृतकों के बारे में वास्तविक जानकारी फिरोजाबाद जिला प्रशासन से मिलने के बाद ही मिलेगी, उसके बाद उनके परिजनों से सम्पर्क किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ मृतकों की जानकारी मिली है और कुछ की पहचान करायी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से बिहार आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोगों की मौत
बस की कन्टेनर से हुई थी टक्कर
बता दें कि दिल्ली से पचास से साठ यात्रियों को लेकर नमस्ते बिहार नाम की बस मोतिहारी के घोड़ासहन के लिए चली थी. लेकिन लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर यूपी के नगला खंगर के पास बुधवार की रात एक खड़े कन्टेनर से टकरा कर दुर्घटना हो गई. जिसमें बिहार के सवार कई यात्रियों की मौत हो गई.