पूर्वी चंपारणः मोतिहारी जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के सामने उसके पति की गोली मारकर पट्टीदारों ने हत्या कर दी. इस घटना में महिला भी जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्त्ती कराया गया. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया कसवा टोला की हैं.
जमीनी विवाद में दिया घटना को अंजाम
बताया जाता है कि सुबोध पांडे उर्फ भगवान पांडे का अपने पट्टीदारों से दो बीघा जमीन को लेकर वर्षों पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर सुबोध पांडे पर पूर्व में भी कई बार हमले हो चुके थे. जिस संबंध में थाना ने कई बार पंचायती कर मामला सुलझाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन बुधवार को बाइक से पत्नी के साथ अरेराज पूजा करने जा रहे सुबोध पांडे पर हमलावरों ने गोलियों की बरसात कर दी. जिसमें तीन गोली सुबोध पांडे को लगी और वह वहीं गिर गए. उसके बाद हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया, जिस कारण सुबोध पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पत्नी भी हो गई जख्मी
घटना के वक्त मौजूद सुबोध पांडे के साथ उनकी पत्नी वीणा पांडे भी जख्मी हो गई. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जख्मी वीणा पांडे ने बताया कि उसकी शादी के पूर्व से ही उस जमीन पर विवाद चल रहा था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसी तरह पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मृतक सुबोध पांडे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.