मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने शादी से इंकार करने पर प्रेमिका को चाकू मार दिया. चाकू लगने से जख्मी युवती को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना मेहसी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव की बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर...
शादी से इंकार करने पर मारा चाकू
बताया जा रहा है कि गांव का एक युवक अपने ही गांव की एक युवती से एक तरफा प्यार करता था. इधर कुछ दिनों से सिरफिरा आशिक अपने घर से गायब हो गया था. रविवार को बगल में ही हो रही शादी में शामिल होने युवती के परिवार के सभी सदस्य गए थे. इसी बीच युवक युवती के घर में घुस गया और युवती पर जबरन शादी करने का दबाब बनाने लगा. युवती के इंकार करने पर युवक ने उसपर चाकू से हमला कर दिया.
युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
युवती को घायल करने के बाद युवक फरार हो गया. घायल युवती के बयान पर सिरफिरे आशिक समेत पांच लोगों के खिलाफ स्थानीय थानेे में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. पुलिस घटना कीजांच में जुट गई है और सिरफिरे आशिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.