मोतिहारीः जिले में डाक विभाग की ओर से 23 जनवरी को मेगा दिवस के तहत अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता खोला जाएगा. इसको सफल बनाने के लिए प्रमंडल के डाक अधीक्षक राजकुमार दुबे के कार्यालय में बैठक की गई. बैठक में महा लॉगिन दिवस को सफल बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई.
20 हजार खाता खोलने का लक्ष्य
डाक अधीक्षक राजकुमार दुबे ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रमंडल में सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने वाले 20 हजार लाभार्थियों का खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए शाखा डाकपाल को कैंप लगाकर खाता खोलने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, छात्रवृति योजना, मनरेगा और शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त करने वाले लाभार्थी डाकघर में अपना खाता खुलवा सकते हैं.
खुल चुके हैं 2 लाख से ज्यादा खाता
बहरहाल पूर्वी चंपारण डाक डिवीजन पूरे भारत में सबसे ज्यादा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खोलकर नंबर वन बना हुआ है. डिवीजन में कुल 2 लाख 12 हजार ग्राहकों के खाते खोले जा चुके हैं.