मोतिहारी: बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां बेखौफ अपराधी ने गैस वेंडर से लूटपाट की. वेंडर के विरोध करने पर बदमाशों ने मैनेजर और चालक पर गोली चला दी. जिसमें दोनों घायल हो गए. देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया.
पूरा मामला
मामला जिले के चिरैया थाना क्षेत्र स्थित मीरपुर का है. दरअसल, निधि इंडेन गैस एजेंसी के मैनेजर पिकअप से शिकारगंज में उपभोक्ताओं को गैस डिलीवरी कर लौट रहे थे. तभी मीरपुर के पास घात लगाए एक बाइक सवार अपराधी ने पिकअप को रुकवाया. बदमाशों ने उससे गैस लेने की बात कही और उससे पैसे की थैली छीनने लगे. विरोध करने पर बदमाश ने फायर कर दिया. जिसमें पिकअप पर सवार एजेंसी के मैनेजर और ड्राईवर को गोली लग गई और बदमाश जख्मी मैनेजर के हाथ से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
70 गैस के थे पैसे
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरन घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज कर उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया. घायल ड्राइवर ने बताया कि बाइक सवार बदमाश उससे गैस लेने की बात कही. इतने में बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. विरोध किया तो उसने पैर में गोली मार दी. उन्होंने कहा कि बैग में 70 गैस के पैसे थे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों से पूछताछ की. साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी इकठ्ठा करने में जुट गई है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.