मोतिहारी: नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए जहां एक ओर आम लोग प्लानिंग करने में लगे हैं. वहीं शराब कारोबारी भी शराब की बड़ी खेप मंगाकर नए साल में खपाने के लिए उसे डंफ करने में जुटे हैं. जिस पर उत्पाद विभाग (Excise Department Motihari) व पुलिस की पैनी नजर है. कारोबारियों के मंसूबे को ध्वस्त करने में लगी है. पूर्वी चंपारण की (Large consignment of liquor recovered in Motihari) उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. उत्पाद पुलिस ने बिस्कुट लदे पिकअप से 80 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद विभाग कारोबारियों को चिह्नित करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें : पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी
उत्तर प्रदेश से मंगाया जा रहा था शराब: नए साल के जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं उत्पाद विभाग व पुलिस पैनी नजर रख रही है. सोमवार को उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि तस्कर शराब की खेप मांगा कर उसे डंप करने के फिराक में लगे हैं. इसी क्रम में यूपी से शराब की खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद छतौनी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर पिकअप को पकड़ा गया. जिसमें बिस्कुट के पैकेट के बीच 15 लाख रुपये का शराब रखा हुआ था.
"गिरफ्तार पिकअप ड्राइवर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला अनीश अहमद है. पूछताछ में ड्राइवर ने उत्पाद पुलिस को बहुत सी जानकारियां दी है. जिसके आधार पर उत्पाद पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है. जब्त पिकअप समेत बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बतायी जा रही है."-अमृतेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक
ये भी पढ़ें : नेपाल से दिल्ली जा रही थी 3 करोड़ के चरस की खेप, डिलिवरी से पहले रास्ते में ही पकड़ाए