ETV Bharat / state

मोतिहारी पुलिस के आगे झुका 'पुष्पा', दूध के केन में 347 बोतल विदेशी शराब बरामद - liquor smuggling in milk tank in motihari

मोतिहारी में फिल्मी स्टाईल ने शराब की तस्करी का (Smuggling of liquor in Motihari) मामला सामने आया है. जिसमे एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. तस्कर दूध के गैलन में शराब छुपाकर तस्करी करता था. पढ़ें पूरी खबर.....

दूध के टंकी से निकलने लगा शराब
दूध के टंकी से निकलने लगा शराब
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 3:59 PM IST

मोतिहारी: सिनेमा समाज का आइना होता है, लेकिन इसी सिनेमा को देखकर अपराधी अपराध करने के नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के मलाही थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने पुष्पा स्टाईल में शराब की तस्करी (Liquor smuggling in Pushpa style in Motihari) कर रहे एक तस्कर को धर दबोचा. तस्कर की मलाही थाना क्षेत्र के चटिया दियारा का रहने वाला है.

ये भी पढे़ं- एलपीजी गैस कंटेनर के अंदर छुपाकर रखी गई थी 234 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग ने पकड़ा

पुष्पा स्टाइल में कर रहे थे तस्करी: सुपरहिट फिल्म पुष्पा (superhit movie pushpa) तो आपने देखी ही होगी, फिल्म के एक सीन में हीरो दूध ढोने वाले टंकी के सहारे चंदन के लकड़ी की तस्करी करता है. ठीक इसी आइडिया को कॉपी कर शराबबंदी वाले बिहार में (Liquor ban in bihar) एक तस्कर ने दूध ढोने वाले टंकी के सहारे विदेशी शराब की तस्करी करने का तरीका अपनाया.

भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त: जानकारी के मुताबिक पुलिस को दूध की टंकी में शराब तस्करी की सूचना मिली थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर बाइक पर दूध ढोने वाले टंकी में विदेशी शराब की खेप लेकर चढिया डीह से अरेराज ले जाने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने वाहन जांच शुरू अभियान शुरू किया. जांच के दौरान एक शख्स बाइक से आता दिखा. जिसके बाइक पर दूध की दो टंकी और एक गैलन लदा हुआ था. पुलिस ने दूध के दोनों टंकी और गैलन की जांच की जिसमें 347 बोतल विदेशी शराब की खेप बरामद हुई.

"गुप्त सूचना मिली कि दूध की टंकी में शराब की खेप आने वाली हैं. जिसके बाद खजुरिया में वाहन जांच के दौरान बाइक पर लदे दूध वाले टंकी से विदेशी शराब बरामद हुआ है. गिरफ्तार तस्कर ने तीन अन्य तस्करों का नाम बताया हैं. जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है".- संजय पाठक, मलाही थानाध्यक्ष

ये भी पढे़ं- पूरे शरीर में सेलो टेप चिपकाकर गोपालगंज में कर रहा था शराब तस्करी, देखें VIDEO

मोतिहारी: सिनेमा समाज का आइना होता है, लेकिन इसी सिनेमा को देखकर अपराधी अपराध करने के नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के मलाही थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने पुष्पा स्टाईल में शराब की तस्करी (Liquor smuggling in Pushpa style in Motihari) कर रहे एक तस्कर को धर दबोचा. तस्कर की मलाही थाना क्षेत्र के चटिया दियारा का रहने वाला है.

ये भी पढे़ं- एलपीजी गैस कंटेनर के अंदर छुपाकर रखी गई थी 234 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग ने पकड़ा

पुष्पा स्टाइल में कर रहे थे तस्करी: सुपरहिट फिल्म पुष्पा (superhit movie pushpa) तो आपने देखी ही होगी, फिल्म के एक सीन में हीरो दूध ढोने वाले टंकी के सहारे चंदन के लकड़ी की तस्करी करता है. ठीक इसी आइडिया को कॉपी कर शराबबंदी वाले बिहार में (Liquor ban in bihar) एक तस्कर ने दूध ढोने वाले टंकी के सहारे विदेशी शराब की तस्करी करने का तरीका अपनाया.

भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त: जानकारी के मुताबिक पुलिस को दूध की टंकी में शराब तस्करी की सूचना मिली थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर बाइक पर दूध ढोने वाले टंकी में विदेशी शराब की खेप लेकर चढिया डीह से अरेराज ले जाने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने वाहन जांच शुरू अभियान शुरू किया. जांच के दौरान एक शख्स बाइक से आता दिखा. जिसके बाइक पर दूध की दो टंकी और एक गैलन लदा हुआ था. पुलिस ने दूध के दोनों टंकी और गैलन की जांच की जिसमें 347 बोतल विदेशी शराब की खेप बरामद हुई.

"गुप्त सूचना मिली कि दूध की टंकी में शराब की खेप आने वाली हैं. जिसके बाद खजुरिया में वाहन जांच के दौरान बाइक पर लदे दूध वाले टंकी से विदेशी शराब बरामद हुआ है. गिरफ्तार तस्कर ने तीन अन्य तस्करों का नाम बताया हैं. जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है".- संजय पाठक, मलाही थानाध्यक्ष

ये भी पढे़ं- पूरे शरीर में सेलो टेप चिपकाकर गोपालगंज में कर रहा था शराब तस्करी, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.