मोतिहारी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) शराबबंदी कानून की सफलता के लिए समाज सुधार यात्रा पर निकल चुके हैं. इस संबंध में लोगों को संबोधित करने साथ ही वे शराबबंदी (liquor ban in bihar) को कड़ाई से लागू करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. इसके बावजूद शराब कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं. बिहार के किसी न किसी जिले से शराब बरामद होने के खबरें रोजाना मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: उत्पाद अधिनियम के तहत वाहनों की नीलामी में संगठित गिरोह सक्रिय, उठ रहे सवाल
मोतिहारी के छतौनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से भारी पैमाने पर शराब जब्त किया है. कार में कई तहखाने बनाकर शराब के सैकड़ों पैकेट छुपाकर रखे गए थे. हालांकि कार ड्राइवर तथा शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके. पुलिस ने कार से एक आधार कार्ड बरामद किया है. पुलिस इसके सहारे शराब कारोबारी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
छतौनी इंस्पेक्टर नित्यानंद चौहान ने बताया कि हवाई अड्डा के पास खड़ी एक कार में बड़ी मात्रा में शराब की खेप लाए जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर छापेमारी की गई. उस दौरान कार मालिक अविनाश कुमार पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ. कार की तलाशी के दौरान पता चला कि इसमें कई तहखाने बनाये गये थे. इनमें विदेशी शराब के पैकेट रखे गये थे.
दरअसल,नये साल के मौके पर शराब की ज्यादा डिमांड होने के कारण कारोबारी बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाई में लगे हुए हैं. हालांकि पुलिस की इन लोगों पर कड़ी नजर है. वह शराब कारोबारियों के मंसूबे को नाकाम करने में लगी है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में जीतन राम मांझी के खिलाफ ब्राह्मण समाज का आंदोलन, किया पुतला दहन
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP