मोतिहारीः छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार 17 नवंबर से हो चुकी है. चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन नहाय खाय होता है. दूसरे दिन खरना या लोहडा होता है. आज शनिवार को खरना संपन्न होने के बाद कल यानी कि 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाट पर साफ सफाई की जा रही है.
छठ घाट का उद्घाटनः पूर्वी चंपारण जिला में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व कै लेकर काफी चहल पहल है. छठ घाट के निर्माण और साज सज्जा का कार्य चल रहा है. विधि मंत्री मो. शमीम अहमद ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और घाट के साफ सफाई में हिस्सा लिया. दो गांवों में विधायक फंड से निर्मित तीन छठ घाटों का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर छठ व्रत करने वाले श्रद्धालु से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
"जब मैंने 2015 में जीत दर्ज की थी, उसके बाद कई दर्जन छठ घाटों को बनवाया है. आज दो गांवों में तीन छठ घाटों का उद्घाटन किया है. सभी घाट की साफ सफाई पूरा हो चुकी है. लोक आस्था के महापर्व छठ में व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है."- डॉ. शमीम अहमद, विधि मंत्री
स्वच्छता का दिया संदेश: विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने छौड़ादानो प्रखंड के विशुनपुरवा के दो और सुखलहिया के एक छठ घाट का उद्घाटन किया है. इस मौके पर विधि मंत्री ने साफ-सफाई में भी हाथ बंटाया. झाड़ू लगाकर छठ घाटों की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख और मुखिया समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः छठ महापर्व पर सुरक्षा की तैयारी, सभी घाटों और चौक चौराहे पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी रहेंगे तैनात
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद, ट्रेनों में सीट फुल, सुनिये बिहार के लोगों का दर्द
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023 : सीएम नीतीश ने स्टीमर से किया गंगा के छठ घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: खादी मॉल में मिट्टी चूल्हा और गोईठा देखकर खुश हुईं मैथिली ठाकुर, छठ पूजा की खरीदारी के लिए पहुंची पटना