मोतिहारी: कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की जा रही है, लेकिन लोग प्रशासन और सरकार की बातों को दरकिनार करते हुए लापरवाही बरत रहे हैं. इसको लेकर शहर के केशव कृष्ण ने 25 मार्च से ही इलाके में सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए गोल घेरा बनाना शुरू कर दिया. बता दें कि केशव ने ये पहल 25 मार्च को पीएम मोदी के लॉकडाउन घोषित करने के बाद ही शुरू कर दी थी.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-01-lakshman-rekha-pkg-7202644_20042020232423_2004f_1587405263_851.jpg)
सोशल डिस्टेंसिंग का पढ़ा रहे पाठ
अहले सुबह हाथों में पेंट का डब्बा और ब्रश लिए केशव कृष्ण बाहर निकल जाते हैं. शहर के प्रत्येक दवा, किराना, फल, सब्जी दुकान समेत कई निजी क्लिनिकों के आगे गोल घेरा बनाते हैं, ताकि सामाजिक दूरी बनाकर लोग काम कर सकें. इसके साथ-साथ केशव एटीएम, पेट्रॉल पंप और बैंक में एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनाकर लौट आते हैं. इस पूरे काम में केशव किसी से आर्थिक सहायता तक नहीं लेते हैं.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-01-lakshman-rekha-pkg-7202644_20042020232423_2004f_1587405263_151.jpg)
सोशल डिस्टेंस से मिटेगा कोरोना
केशव कृष्ण ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया तबाह हो रही है. भारत भी कोरोना संक्रमण से परेशान है. जिसका एकमात्र इलाज सोशल डिस्टेंसिंग और स्टे होम है. उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश कोई बाहर निकलता है, तो वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे. इसके लिए वो सभी सार्वजनिक जगहों और दुकानों के सामने एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बना रहे हैं.
कोरोना जंग में निभा रहे भागीदारी
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में लोग अलग-अलग ढंग से अपने सामाजिक दायित्व को निभा रहे हैं. ऐसे ही लोगों में एक शख्स केशव कृष्ण भी हैं. जो निस्वार्थ भाव से गोल घेरा बनाने का काम कर रहे हैं. केशव निस्वार्थ फाउंडेशन से जुड़े हैं और संस्था के संस्थापक सचिव हैं. वह अपने खर्च पर शहर में सैकड़ों दुकान के सामने अब तक सात हजार से ज्यादा गोल-गोल घेरा बना चुके हैं.