मोतिहारी: भारत नेपाल सीमा से लगे पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र स्थित महदेवा गांव में हथियारबंद डकैतों ने एक घर में जमकर तांडव मचाया है. डकैतों द्वारा व्यवसायी व किसान अरुण सिंह के घर से बीती मध्य रात्रि को करीब नगद समेत लगभग 50 लाख की सम्पति लूटे जाने की जानकारी मिली है.
पढ़ें- Patna Crime: बिहटा के बैंकों में महिला चोर गैंग एक्टिव, CCTV में कैद हो गया नहीं तो यकीन नहीं होता
हथियारबंद अपराधियों का तांडव: घटना में लगभग डेढ़ दर्जन हथियारबंद अपराधी शामिल थे. डकैतों ने घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर लगभग डेढ़ घंटे तक तांडव मचाया. लेकिन डकैती की सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस और एसएसबी नहीं पहुंच सकी. डकैती कांड को कुख्यात कच्छा बनियान गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सभी डकैत गंजी, अंडरवियर, गमछा पहनने के बाद चेहरा को ढके हुए थे, जिनकी बोली मैथिली जैसी थी.
एक घर से नगद समेत 50 लाख की लूट: परिजनों ने बताया कि डकैत दो मंजिला मकान के छत से तोड़ फोड़ करते हुए घर में घुसे. डकैतों ने अरुण सिंह के पुत्र अजीत सिंह उर्फ लड्डू पर बंदूक तान दी और हाथ मुंह बांधने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया. फिर एक-एक करके परिवार के सभी सदस्यों को डकैतों ने अलग अलग कमरों में बंद कर दिया और जमकर लूट पाट मचाई. डकैत घर से नगदी आभूषण,अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. हालांकि इस दौरान डकैतों ने ना ही किसी के साथ मारपीट की और ना ही फायरिंग की. सभी डकैतों के हाथ में पिस्तौल, नलकटुवा और अन्य हथियार थे.
कॉल करने पर पुलिन का नो रिस्पांस: दरअसल, आगामी 10 मई को होने वाले यज्ञोपवित संस्कार की तैयारी घर में चल रही थी. जिसे लेकर सामानों की खरीददारी भी हो गई थी और कुछ रिश्तेदार भी आए थे. परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर एसएसबी महदेवा कैंप और रक्सौल थाना को घटना की सूचना देने के लिए कॉल किया गया. लेकिन कॉल रिसीव तक नहीं हुआ.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: जब लड्डू सिंह के बड़े भाई अमित सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह खुद रक्सौल थाना पहुंचे. तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई. घटना की सूचना पर लगभग डेढ़ घंटे बाद नव पदस्थापित डीएसपी धीरज कुमार और इंस्पेक्टर नीरज कुमार पहुंचे और घर का मुआयना किया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. डीएसपी ने बताया डकैत गिरोह की पहचान में पुलिस जुटी हुई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.