मोतिहारी: बेतिया के भितिहरवा से गांधी जयंती के दिन जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने हमला करते हुए कहा कि जिनके लिए राजनीति समाज सेवा के बदले धंधा हो, उस व्यक्ति के बातों का क्या महत्व है. संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर का बिना नाम लिए कहा कि वे दिन में कुछ बोलते हैं और रात में नीतीश कुमार से मिलने के बाद कुछ और बोलते हैं (Sanjay Jaiswal attacked Prashant Kishor).
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में PMGSY फेज थ्री के पहले सड़क का शिलान्यास, विधि मंत्री के गांव जाने वाली सड़क का होगा जीर्णोद्धार
राजनीति का धंधा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि 80 के दशक में कांग्रेस, अपराधियों के बदौलत चुनाव जीतती थी. फिर अपराधियों ने सोचा कि कांग्रेस को चुनाव जीताने से अच्छा है कि खुद चुनाव लड़ें. और नब्बे के दशक में 10 प्रतिशत अपराधी चुनाव जीतने लगे थे. ठीक उसी तरह प्रशांत किशोर सोचते हैं कि दूसरे से पैसा लेकर चुनाव जीताते हैं, तो खुद राजनीति का धंधा क्यों नहीं करें. राजनीति का धंधा करने वाले को राजनीति करने का जोश जग गया.
रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के दौरा पर आए थेः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के दौरा पर थे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. छौड़ादानो प्रखंड के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए संजय जायसवाल ने ये बातें कहीं. इस दौरान संजय जायसवाल ने लाेगों का हालचाल जाना.
"80 के दशक में कांग्रेस पार्टी, अपराधियों के बदौलत चुनाव जीतती थी. फिर अपराधियों ने सोचा कि कांग्रेस को चुनाव जीताने से अच्छा है कि खुद चुनाव लड़ें. ठीक उसी तरह प्रशांत किशोर सोचते हैं कि दूसरे से पैसा लेकर चुनाव जीताते हैं, तो खुद राजनीति का धंधा क्यों नहीं करें"-संजय जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद