मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला के सुगौली अंचल परिसर में गुरुवार को महिला विकास मित्रों ने आईटी सहायक ( IT Assistant ) की जमकर खबर ली. कार्यालय में ही महिला विकास मित्रों ने आईटी सहायक की चप्पलों और हाथों से जमकर पिटाई की. जिस कारण कार्यालय के अन्य कर्मी अवाक रह गए. मामले को लेकर महिला विकास मित्रों ने अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय थाना में आवेदन दिया है.
बताया जाता है कि सरकारी कार्यों को लेकर महिला विकास मित्र आरटीपीएस कार्यालय में गई थी. इसी बीच आरटीपीएस काउंटर ( RTPS Counter ) पर बैठे आईटी सहायक ओमप्रकाश ने महिला विकास मित्र को अपशब्द बोल दिया. साथ ही जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप भी महिला विकास मित्र लगा रही हैं. आईटी सहायक के अपशब्द कहे जाने के बाद वहां मौजूद महिला विकास मित्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और महिला विकास मित्रों ने आईटी सहायक की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: हेडमास्टर की धमकी- सर्टिफिकेट के लिए देना होगा पैसा, जहां चाहे कर लो शिकायत
घटना को लेकर बीडीओ सरोज बैठा, थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल, सीओ धर्मेन्द्र गुप्ता को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि अनुसूचित जाति की महिला विकास मित्र सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए जब आरटीपीएस कार्यालय में जाती हैं, तो आईटी सहायक महिला विकास मित्रों के साथ अश्लील हरकत करते हैं, जिससे अपमानित महसूस करना पड़ता है.
गुरुवार को जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के कार्य से महिला विकास मित्र कार्यालय में गई थी. तब आईटी सहायक ओमप्रकाश ने छेड़खानी की और भद्दी-भद्दी अश्लील बातें कर रहे थे. मना करने पर आईटी सहायक गाली गलौज करने लगे और जाति सूचक गाली देने लगे.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड का जल्द होगा उद्भेदन, एसपी ने किया दावा
बीडीओ सरोज बैठा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले को लेकर समुचित करवाई की जाएगी. वहीं सीओ धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि पूर्व में भी आईटी सहायक के स्थानांतरण को लेकर लिखा गया है.