मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में चोरों के हौसले बुलंद (Crime In Motihari) है. आए दिन चोरी की घटनाओं से लोगों में भय है. पुलिस की लोख कोशिशों के बावजूद चोरी की घटनाओं पर पुलिस लगाम लगाने मे नकाम साबित हो रही है. ताजा घटना में पुलिस ने अन्तरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडा फोड़ किया है. मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि अन्तरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया है.
ये भी पढे़ं- कई राज्यों में जाकर महंगी मोबाइल पर करते थे हाथ साफ, सहरसा पुलिस ने चार शातिरों को दबोचा
'विशेष अभियान के तहत रक्सौल एसडीपीओ चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार चोरों ने वाल्मीकिनगर में लगने वाले माघ मेला में हाथ की सफाई कर मोबाइल की चोरी कर रक्सौल आए थे.रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच भेलही ओपी क्षेत्र के जयमंगलपुर नहर पुल के पास वाहन जांच किया जा रहा था. तभी एक स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई. जिसमें बैठे ड्राइवर सहित छह लोगो के पास से 26 मोबाइल मिला. जब इतने सारे मोबाइल के बारे में पूछताछ की गई तो सभी ने बताया की यह सारा मोबाइल चोरी का है.' - कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी
चोरी के 26 मोबाइल बरामद : मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की मोबाइल को नेपाल बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. वाल्मीकिनगर में लगे माघ मेला में आए लोगों की मोबाइल की चोरी किया गया था. गिरफ्तार चोरों में पश्चिमी चंपारण के गौनाहा थाना क्षेत्र का रहने वाला आकाश कुमार राय, किशन कुमार, नेपाल के परसा जिला के बीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला रॉकी राय नट, नेपाल के बारा जिला का रहने वाला रब्बू राय नट, वीरगंज थाना के प्रमोद कुमार राय नट और स्कॉर्पियो चालक रक्सौल थाना क्षेत्र का रहने वाला ब्रज किशोर राउत शामिल हैं.