मोतिहारीः बिहार के लोगों के लिए काफी कम कीमत में साउथ इंडिया का टूर (South India Tour ) करने का मौका है. भारतीय रेल टूर पैकेज को शुरू किया है, जिसके लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड साउथ इंडिया के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए "दक्षिण भारत यात्रा" पैकेज लायी है.
यह भी पढ़ेंः IRCTC स्वदेश दर्शन यात्राः दक्षिण भारत के साथ मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का कर सकते हैं दर्शन
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन की बुकिंगः 22 जुलाई को बेतिया स्टेशन से खुलने वाली भारत गौरव स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू है. ट्रेन में थ्री एसी और नॉन एसी स्लीपर डब्बा होगा, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन है और विभिन्न स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. IRCTC पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारत गौरव स्पेशल ट्रेन भारत सरकार, आईआरसीटीसी और रेलवे का संयुक्त प्रयास है. देखो अपने देश के तहत लोगों को धार्मिक यात्रा कराया जा रहा है.
11 दिन का होगा सफरः इस बार का थीम दक्षिण भारत यात्रा है. यह ट्रेन 10 रात और 11 दिन के लिए दक्षिण भारत की यात्रा पर रहेगी. यह ट्रेन तिरुपति, रामेश्वरम, मदूरै, कन्याकुमारी और त्रिंवेंद्रम जाएगी. यह ट्रेन बेतिया से खुलेगी और टिकट की बुकिंग करा चुके श्रद्धालु सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पटना स्टेशन से इस ट्रेन पर चढ़ सकते हैं.
दो तरह का पैकेजः इस ट्रेन के लिए दो तरह का पैकेज लाया गया है. नॉन एसी स्लीपर क्लास के लिए 19,620 रुपए और 3 टियर एसी के लिए 32,075 रुपये रखा गया है. धार्मिक स्थलों के दर्शन और होटल में ठहरने के अलावा शुद्ध शाकाहारी भोजन, नास्ता, व यात्रा बीमा की सुविधा दी जा रही है. इस धार्मिक यात्रा के तहत स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालु तिरुपति में श्री बालाजी, रामेश्वरम् में श्री रामनाथ स्वामी, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में कन्याकुमारी मंदिर, विवेकानंद रॉक और त्रिंवेंद्रम में पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.
"यह भारत गौरव स्पेशल ट्रेन भारत सरकार, आईआरसीटीसी और रेलवे का संयुक्त प्रयास है. 10 रात और 11 दिनों का यह सफर रहेगा, जिसमें तिरुपति, रामेश्वरम, मदूरै, कन्याकुमारी और त्रिंवेंद्रम में मंदिरों का दर्शन कराएगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है." -राजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, IRCTC पटना