मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट कर गया. जिससे घर में आग लग गई. आग को बुझाने में सात लोग जख्मी हो गए. जख्मियों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. जख्मियों में दो की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.
मोतिहारी में सिलेंडर में लगी आग : घटना दरपा थाना क्षेत्र के भतनहिया गांव की है. जहां शुक्रवार की देर शाम भतनहिया गांव के जग्गू राम के घर में खाना बनाने के दौरान घटना हुई. गैस लीक कर रहा था. तभी उनकी पत्नी उर्मिला देवी ने खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा में आग लगाई गैस के पाइप में आग पकड़ ली. पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर जग्गू राम उसका बेटा सूरज कुमार, पड़ोसी प्रदीप कुमार, मुकुंद कुमार, अंकित कुमार और जग्गू राम के भाई पहुंचे. घर में प्रवेश करते ही सिलेंडर फट गया. जिसके चपेट में सभी आ गए और घर में आग लग गई.
एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर: ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. इधर पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजा. जहां से चिकित्सकों ने सभी जख्मियों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.
"आग में झुलसे सात लोग इलाज के लिए आए थे. जख्मियों में 50 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक झुलसे हुए थे. सभी का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायलों में जग्गू राम और उनकी पत्नी उर्मिला देवी की स्थिति गंभीर है." - मुकेश कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल
"घायलों के आने से पहले हम लोगों को सूचना मिल गई थी. जख्मियों के इलाज के लिए हम लोग पहले से तैयार थे, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अलग अलग एंबुलेंस से रेफर किया गया है."- कौशल किशोर दूबे, प्रबंधक, सदर अस्पताल
ये भी पढ़ें
मोतिहारी में आग लगने से गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, पांच घर जलकर राख
Fire In Motihari: सिलेंडर ब्लास्ट होने से घर में लगी आग, एक युवक घायल