मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला से विधान परिषद के स्थानीय निकाय के नवनिर्वाचित एमएलसी महेश्वर सिंह का केसरिया में नागरिक अभिनंदन (Honor Ceremony of East Champaran MLC Maheshwar Singh) किया गया. केसरिया प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में महेश्वर सिंह को सम्मानित किया गया. समारोह में महेश्वर सिंह ने सदन में पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बनने की बात कही.
यह भी पढ़ें- बोचहां उपचुनाव में अजेय बढ़त पर बोली RJD- 'तेजस्वी के A टू Z वाले बयान पर जनता की मुहर'
बढ़ गई है मेरी हिम्मतः अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी महेश्वर सिंह ने कहा कि जब राजद ने उम्मीदवार बनाने से इंकार कर दिया, तब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उसके बाद दलों का समर्थन मिलने लगा. उन्होंने कहा कि जब सभी दलों का समर्थन मिल गया, तो मैं सर्वदलीय हो गया और मेरी हिम्मत बढ़ गई. महेश्वर सिंह ने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलते थे. लेकिन जनप्रतिनिधियों के दिल में महेश्वर सिंह बसते हैं. इसलिए मेरी जीत संभव हुई है.
सदन में पहुंचेगी आमजन की आवाजः महेश्वर सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि किसी को भी अपने मन में मलाल नहीं रखना है. सभी के वोट से मैंने जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि अगर कोई कुछ बोलता है, तो उस पर ध्यान नहीं देना है. महेश्वर सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सब के मान सम्मान के लिए आपकी आवाज सदन में उठाउंगा. अभिनंदन समारोह में कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP