रक्सौल : देश में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन होने की वजह से गरीब और असहाय लोगों को पेट भरने और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है. वहीं, भारतीय रेल के अधिकारी और कर्मचारी सहयोगात्मक कार्य कर मानवीयता का परिचय दे रहे हैं. जरूरतमंदों के बीच सामाजिक दूरी बनाकर रक्सौल रेलवे परिक्षेत्र लगातार भोजन की उपलब्ध करा रहे हैं.
लोगों के लिए की जा रही है खाने की व्यवस्था
आरपीएफ निरीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि रक्सौल रेल क्षेत्र में जो भी पर्यवेक्षक है. उन सभी के सहयोग से अपने पैसे से यहां जो मजदूर अपने घर को जा नहीं सके फंस गए हैं और स्थानीय गरीब और भूखे लोगों को खाने की व्यवस्था की जा रही है.
अधिकारी रख रहे हैं ख्याल
वाणिज्य निरीक्षक वरुण सिंह ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य को लेकर हम लोग रेलकर्मी अलर्ट है. किसी प्रकार से तबीयत बिगड़ जाने पर अविलंब हमें सूचना दें. चूंकि भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन वास्ते रक्सौल जंक्शन प्रमुख पर है. यही कारण है कि विशेष रूप से अधिकारी यहां ख्याल रख रहे हैं.