मोतिहारी: सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में व्रतियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लोक आस्था के इस पर्व को मना पाने में असमर्थ हैं. लिहाजा, कई सामाजिक संगठनों ने गरीब और जरुरतमंद छठ व्रतियों के पर्व की जरुरतों को पूरा करने के लिए बीड़ा उठाया है. हरि सिंह सेवा संस्थान ने ऐसे ही दो सौ गरीब छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया है.
छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण
बरियारपुर में संस्थान के कार्यालय राधिका कुंज में आयोजित कार्यक्रम में छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. हरि सिंह सेवा संस्थान से जुड़ी रिंकू रानी ने बताया कि हर साल प्रत्येक पर्व-त्योहार के मौके पर वो लोग गरीब जरुरतमंद व्रतियों के बीच सामान का वितरण करती हैं. ताकि गरीब महिलाओं को पर्व मनाने में कोई परेशानी नहीं हो.
गेहूं, नारियल का किया गया वितरण
उन्होने बताया कि छठ व्रतियों के बीच गेहूं, नारियल, रिफाईन, अगरबत्ती और साड़ी का वितरण किया गया है. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश, संस्थान के अध्यक्ष हरि सिंह समेत कई लोगों ने सामग्रियों का वितरण किया.