मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सली घटनाओं में शामिल रहे फरार हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से इनकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार नक्सली प्रद्युमन प्रसाद पिछले 13 वर्षों से फरार चल रहा था. प्रद्युमन के राजेपुर बाजार में देखे जाने की जानकारी मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Sasaram Violence Case: पूर्व MLA जवाहर प्रसाद को नहीं मिली राहत, सासाराम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
13 वर्षों से फरार थाः नक्सली समेत दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से फरार नक्सली प्रद्युमन प्रसाद उर्फ धूमन को गिरफ्तार किया गया है. राजेपुर थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के कांड संख्या 144/2010 दर्ज हुआ था. जिसमें नारायणपुर स्टेट से संबंधित दो लोगों की हत्या की गई थी. जिस कांड में दस अभियुक्त थे और यह फरार था. इसके ऊपर मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी में हत्या का एक अन्य मुकदमा दर्ज हैं. वर्ष 1995 में यह जेल भी गया था. यह राजेपुर के नारायणपुर की रहने वाला है और इसकी गिरफ्तारी गांव से ही हुई है.
देसी कट्टा और कारतूस बरामदः एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सदर एएसपी को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए दो अपराधियों के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एएसपी ने मुफ्फसिल थाना के सहयोग से दोनों अपराधियों को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिसमें एक टिकुलिया गांव का रहने वाला मिट्ठू और दूसरा बखरिया का रहने वाला वीरेन्द्र राम शामिल है.
"13 वर्षों से फरार नक्सली प्रद्युमन प्रसाद उर्फ धूमन को गिरफ्तार किया गया है. नारायणपुर स्टेट से संबंधित दो लोगों की हत्या की गई थी, इस मामले में फरार चल रहा था. वहीं अन्य मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, जिसके पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. तीनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी