मोतिहारी: जिले के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन राज्यपाल फागु चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया. साथ हीं परिसर में बनने वाले आठ मंजिला प्रशासनिक और आवासीय भवन की आधारशिला भी राज्यपाल ने रखी. इस अवसर पर सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी और राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:- ईटीवी भारत पर बोले नए पर्यटन मंत्री- विपक्ष के सभी सवालों का देंगे जवाब
पशुपालन किसानों की आय बढ़ाने का साधन
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागु चौहान ने कहा कि पशुपालन किसानों की आय बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन है. उन्होंने कहा कि दूध, अंडा और मांस जैसे पशु उत्पाद से किसानों की आय बढ़ने के साथ हीं उन्हें पौष्टिक आहार भी मिलता है. राज्यपाल ने पूर्वी चंपारण के हांडी मटन का जिक्र करते हुए कहा कि चंपारण के हांडी मटन का ब्रांडिंग भी होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:- ये दरभंगा नगर निगम है बाबू: यहां शौचालय में चलती है शॉप, सड़क पर होती है गंदगी !
स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर किया मल्यार्पण
वहीं राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की शुरुआत और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. कार्यक्रम में एफपीओ और मदर डेयरी में दूध आपूर्ति करने वाले एक-एक किसान का नाम लॉटरी से निकाला गया. जिसके बाद उन्नत किस्म की दुधारु गाय दो किसानों को उपहार स्वरुप दिया गया.