मोतिहारी: गुजरात पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से घोड़ासहन थाना क्षेत्र में छापेमारी करके बड़ी मात्रा में चोरी की गई बेशकीमती घड़ियों को बरामद किया. जबकि शटरकटवा गिरोह के एक सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. बरामद घड़ियों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन विभाग, देखें पूरी लिस्ट
अहमदाबाद से चोरी हुई थी एक करोड़ की घड़ियां
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 14 जनवरी को अहमदाबाद के नवरंग थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान का शटर काटकर चोरों ने लगभग एक करोड़ के घड़ी की चोरी कर ली थी. चोरी की घटना को लेकर नवरंग थाना में कांड संख्या 69/2021 दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद जांच की दिशा पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन के तरफ मुड़ी. गुजरात पुलिस ने मामले को लेकर मोतिहारी एसपी से संपर्क किया. उसके बाद गुजरात पुलिस की टीम मोतिहारी पहुंची.
यह भी पढ़ें: बुधवार को दिल्ली जा सकते हैं CM नीतीश, PM से कर सकते हैं मुलाकत
20 लाख की घड़ियां बरामद
गुजरात पुलिस की टीम ने घोड़ासहन थाना के सहयोग से शटर कटवा गिरोह के सदस्य इम्तियाज आलम के घर पर छापा मारा और उसके घर से पुलिस ने चोरी की गई घड़ियों को बरामद किया. बरामद घड़ियों का मूल्य लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने शटरकटवा गिरोह के एक सदस्य रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है.