ETV Bharat / state

मोतिहारी: समाजसेवी ने धूमधाम से करायी 21 जोड़ों की शादी

घोड़ासहन प्रखंड के अठमुहान एसएसबी कैंप के पास हजारों लोग दहेजमुक्त शादी समारोह के गवाह बने. 19 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लिए. उसी मंडप पर कुरान की आयतों के बीच 2 मुस्लिम जोड़ों ने एक दूसरे को कबूल किया.

motihari group wedding ceremony
motihari group wedding ceremony
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 12:17 PM IST

मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित घोड़ासहन प्रखंड के अठमुहान एसएसबी कैंप के पास हजारों लोग दहेजमुक्त शादी समारोह के गवाह बने. अठमुहान के रहने वाले समाजसेवी अवधेश प्रसाद ने खुद के खर्च पर 21 जोड़ों की शादी काफी धूमधाम से करायी. रथ पर सवार होकर आए दूल्हे ने मंगल गीतों के बीच अपनी दुल्हन के साथ अग्नि के सात फेरे लिए. वहीं उसी मंडप पर कुरान के आयतों के बीच मुस्लिम जोड़े एक दूसरे को कबूल कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: पटना: 51 जोड़ों की सामूहिक शादी, डिप्टी CM सुशील मोदी और पद्मश्री शारदा सिन्हा रहीं मौजूद

इस समारोह में 19 जोड़ों हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे. वहीं 2 मुस्लिम जोड़ों को मौलाना ने शादी कबूल कराया. अवधेश प्रसाद पिछले सात सालों से जिले के विभिन्न जगहों पर गरीबों की शादी का खर्च वहन करते हैं.

motihari group wedding ceremony
21 जोड़े की हुई शादी


"पैसे के अभाव में अपने बेटे-बेटियों की शादी नहीं कर पाने वाले किसी भी गरीब माता-पिता के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहता हूं. इस नेक काम में लोगों का सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहा है. दहेज मुक्त शादी और बाल विवाह के खिलाफ इस तरह का उनका अभियान लगातार जारी रहेगा"- अवधेश प्रसाद, समाजसेवी

ये भी पढ़ें: बिहार में अद्भुत शादी : दूल्हा-दुल्हन ने डंडे के सहारे पहनाई जयमाला

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में दहेजमुक्त शादी के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित सामूहिक शादी समारोह में नेपाल और भारत के काफी लोग शामिल हुए थे. दीप जलाकर शादी समारोह का शुभारंभ हुआ. रात भर चले सामूहिक शादी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए इस तरह का शादी समारोह कौतुहल का विषय बना हुआ था. सामूहिक शादी समारोह में एसएसबी के अधिकारियों के साथ उपस्थित कई गणमान्य लोगों ने भी नवविवाहित जोड़ों को सुखद दामपत्य जीवन का आशिर्वाद दिया.

मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित घोड़ासहन प्रखंड के अठमुहान एसएसबी कैंप के पास हजारों लोग दहेजमुक्त शादी समारोह के गवाह बने. अठमुहान के रहने वाले समाजसेवी अवधेश प्रसाद ने खुद के खर्च पर 21 जोड़ों की शादी काफी धूमधाम से करायी. रथ पर सवार होकर आए दूल्हे ने मंगल गीतों के बीच अपनी दुल्हन के साथ अग्नि के सात फेरे लिए. वहीं उसी मंडप पर कुरान के आयतों के बीच मुस्लिम जोड़े एक दूसरे को कबूल कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: पटना: 51 जोड़ों की सामूहिक शादी, डिप्टी CM सुशील मोदी और पद्मश्री शारदा सिन्हा रहीं मौजूद

इस समारोह में 19 जोड़ों हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे. वहीं 2 मुस्लिम जोड़ों को मौलाना ने शादी कबूल कराया. अवधेश प्रसाद पिछले सात सालों से जिले के विभिन्न जगहों पर गरीबों की शादी का खर्च वहन करते हैं.

motihari group wedding ceremony
21 जोड़े की हुई शादी


"पैसे के अभाव में अपने बेटे-बेटियों की शादी नहीं कर पाने वाले किसी भी गरीब माता-पिता के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहता हूं. इस नेक काम में लोगों का सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहा है. दहेज मुक्त शादी और बाल विवाह के खिलाफ इस तरह का उनका अभियान लगातार जारी रहेगा"- अवधेश प्रसाद, समाजसेवी

ये भी पढ़ें: बिहार में अद्भुत शादी : दूल्हा-दुल्हन ने डंडे के सहारे पहनाई जयमाला

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में दहेजमुक्त शादी के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित सामूहिक शादी समारोह में नेपाल और भारत के काफी लोग शामिल हुए थे. दीप जलाकर शादी समारोह का शुभारंभ हुआ. रात भर चले सामूहिक शादी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए इस तरह का शादी समारोह कौतुहल का विषय बना हुआ था. सामूहिक शादी समारोह में एसएसबी के अधिकारियों के साथ उपस्थित कई गणमान्य लोगों ने भी नवविवाहित जोड़ों को सुखद दामपत्य जीवन का आशिर्वाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.