मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में किसान सम्मेलन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की. राज्यपाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 9 साल में जितना काम किया उतना अनेक वर्षों में नहीं हुआ. इस मौके पर राज्यपाल ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत इनविट्रो फर्टिलाईजेशन प्रयोगशाला और बांस उत्पाद प्रदर्शनी कक्ष का उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News: कृषि मंत्री के 9000 वैकेंसी निकालने के ऐलान पर राज्यपाल ने दी ये सलाह
नरेंद्र मोदी विकास को लेकर प्रतिबद्धः सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल और स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किसानों के विकास के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिबद्ध बताया. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी किसानों की चिंता करते हैं. वे बराबर कहते हैं कि अपने किसान भाईयों के लिए मुझे कुछ करना है. किसानों के लिए योजनाएं बनायी जाती है.
किसानों की आय दुगुनीः राज्यपाल ने कहा कि किसानों के अनुसार हीं प्रोजेक्ट बननी चाहिए. प्रधानमंत्री की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि पिछले नौ दस सालों में किसान भाई बहनों के प्रति उन्होंने जो काम किया है, वह काफी सराहनीय है. पिछले अनेक वर्षों में इतना काम नहीं हुआ है. किसान भाई बहनों के खाता में हर वर्ष छह हजार रुपया जाता है. प्रधानमंत्री हमेशा हमलोगों को एक बात कहते हैं कि किसानों की आय दुगुनी होनी चाहिए.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी किसानों की चिंता करते हैं. उन्होंने 9 साल में किसानों के लिए जितना काम किया है. उतना अन्य वर्षों में नहीं हुआ. वे हमेशा कहते रहते हैं कि किसानों के लिए कुछ करना है. किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए. हर साल खाते में 6 हजार रुपए आता है, जो काफी सराहनीय है." -राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार
पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचेः राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे, जहां स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नमन किया. सम्मेलन में डॉ. राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल को सम्मानित किया. स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने पिपराकोठी के केविके को कृषिधाम बताते हुए कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थापित विभिन्न तरह के किसानोपयोगी केंद्रों के बारे में बताया. सम्मेलन में जिला के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया.