ETV Bharat / state

Firing In Motihari: स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट, विरोध करने पर मारी गोली - मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट

बिहार के मोतिहारी में सोना कारोबारी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने अपने दुकान से घर की ओर जाते हुए स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी और 60 से 70 ग्राम सोना और तीन किलो चांदी लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
author img

By

Published : May 16, 2023, 10:44 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट के दौरान गोलीबारी की गई. हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दुकान से घर जा रहे एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर उसके पास मौजूद सोने और चांदी के आभूषण भी लूट लिए. बताया जा रहा है कि अपराधियों की गोली व्यवसायी के कनपट्टी में जाकर लगी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. घटनास्थल से एक पिस्तौल और तीन कारतूस भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: बेखौफ अपराधियों ने मारी मुखिया को गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दुकान से निकलकर घर के लिए निकला था: जख्मी स्वर्ण व्यवसायी सन्नी कुमार ने बताया कि हरसिद्धि के शीतल बाजार में सन्नी ज्वेलर्स नाम का सोने- चांदी का दुकान है. वह सोमवार को करीब शाम साढ़े सात बजे दुकान में रखे सभी जेवर को बैग में रखने के बाद बाइक से अपने घर बिजुलपुर के लिए निकला.

बीच रास्ते में व्यवसायी पर गोलीबारी: इसी बीच बैरियाडीह के नजदीक पहुंचते ही पहले से घात लगाए पांच से छह की संख्या में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. सड़क किनारे से गोली की आवाज सुनकर बाइक को धीरे करने के बाद रोक दिया. उससे अपराधी उसके पास पहुंच गए और लूटपाट करने लगे. जब सन्नी ने जेवर से भरा बैग देने से इंकार कर दिया. उसके बाद अपराधियों ने गोली चला दिया. व्यवसायी की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बिजुलपुर निवासी सन्नी बताया जा रहा है.

जख्मी होने पर भेजा अस्पताल: पुलिस ने घायल हुए सन्नी को ग्रामीणों के सहयोग से शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है. बताया जाता है कि गोली सीधे जाकर उसके कनपटी में लगी. जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया था. गोलीबारी के बाद भागते हुए अपराधियों में एक अपराधी का पिस्टल वहीं गिर गया. पुलिस ने पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिया है.

एक पिस्तौल और कारतूस बरामद: अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. तभी घटनास्थल से एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किया. उसके बाद इलाजरत सन्नी से पूछताछ लिए हॉस्पिटल पहुंचे. अरेराज डीएसपी ने बताया कि व्यवसायी लूटे गए समान के बारे में बता रहा है. जिसकी जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट के दौरान गोलीबारी की गई. हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दुकान से घर जा रहे एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर उसके पास मौजूद सोने और चांदी के आभूषण भी लूट लिए. बताया जा रहा है कि अपराधियों की गोली व्यवसायी के कनपट्टी में जाकर लगी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. घटनास्थल से एक पिस्तौल और तीन कारतूस भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: बेखौफ अपराधियों ने मारी मुखिया को गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दुकान से निकलकर घर के लिए निकला था: जख्मी स्वर्ण व्यवसायी सन्नी कुमार ने बताया कि हरसिद्धि के शीतल बाजार में सन्नी ज्वेलर्स नाम का सोने- चांदी का दुकान है. वह सोमवार को करीब शाम साढ़े सात बजे दुकान में रखे सभी जेवर को बैग में रखने के बाद बाइक से अपने घर बिजुलपुर के लिए निकला.

बीच रास्ते में व्यवसायी पर गोलीबारी: इसी बीच बैरियाडीह के नजदीक पहुंचते ही पहले से घात लगाए पांच से छह की संख्या में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. सड़क किनारे से गोली की आवाज सुनकर बाइक को धीरे करने के बाद रोक दिया. उससे अपराधी उसके पास पहुंच गए और लूटपाट करने लगे. जब सन्नी ने जेवर से भरा बैग देने से इंकार कर दिया. उसके बाद अपराधियों ने गोली चला दिया. व्यवसायी की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बिजुलपुर निवासी सन्नी बताया जा रहा है.

जख्मी होने पर भेजा अस्पताल: पुलिस ने घायल हुए सन्नी को ग्रामीणों के सहयोग से शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है. बताया जाता है कि गोली सीधे जाकर उसके कनपटी में लगी. जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया था. गोलीबारी के बाद भागते हुए अपराधियों में एक अपराधी का पिस्टल वहीं गिर गया. पुलिस ने पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिया है.

एक पिस्तौल और कारतूस बरामद: अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. तभी घटनास्थल से एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किया. उसके बाद इलाजरत सन्नी से पूछताछ लिए हॉस्पिटल पहुंचे. अरेराज डीएसपी ने बताया कि व्यवसायी लूटे गए समान के बारे में बता रहा है. जिसकी जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.