मोतिहारी: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गई युवती की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि युवती सरेह में घास लेने गई थी. इसी दौरान हादसा हो गया.
मृतक युवती की पहचान हो गई है. मृतक युवती मधु कुमारी पिपरा थाना क्षेत्र के रासमंडल गांव के रहने वाले चंद्रदेव सहनी की पुत्री थी. घटना के बारे में बताया जाता है घास काटने के बाद युवती नदी में स्नान करने चली गई. इसी दौरान युवती का पैर फिसला गया और वो नदी के गहरे पानी में चली गई. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.
जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर चकिया के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने गोताखोरों और स्थानीय ग्रामीणों के मदद से युवती के शव को बरामद किया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही अंचलाधिकारी ने बताया कि मृतक युवती के परिवार को आपदा विभाग की ओर से उचित सरकारी मुआवजा दिया जाएगा.