मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला की पिपरा पुलिस ने गैस टैंकर कटिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (Gas Tanker Cutting Gang Exposed In Motihari) किया है. मामले में गैस टैंकर की कटिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने एक गैस टैंकर, 38 रसोई गैस सिलेंडर और 2 मोबाइल जब्त किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
यह भी पढ़ें: NH-31 पर टैंकरों से तेल निकालने का चल रहा था खेल, 5400 लीटर डीजल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
गिरोह के दो सदस्य हुए गिरफ्तार: मामले की जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) ने बताया कि जिला से होकर गुजरने वाली एनएच के किनारे गैस टैंकर कटिंग कर रसोई गैस सिलेंडर में भरे जाने की सूचना मिली थी. सूचना की सत्यापन के लिए पिपरा थाना को निर्देश दिया गया. पिपरा थाना की पुलिस ने महुआवा के पास एनएच 28 किनारे गैस कटिंग कर रहे दो लोगों को दबोच लिया. जहां से एक गैस टैंकर और 38 रसोई गैस सिलेंडर को पुलिस ने जब्त किया है.
"जिला से होकर गुजरने वाली एनएच के किनारे गैस टैंकर कटिंग कर रसोई गैस सिलेंडर में भरे जाने की सूचना मिली थी. सूचना की सत्यापन के लिए पिपरा थाना को निर्देश दिया गया. इस दौरान दो शख्स गिरफ्तार किए गए. मौके से एक गैस टैंकर और 38 रसोई गैस के सिलेंडर मिले है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है" -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी
न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों आरोपी: छापेमारी के दौरान गैंस कटिंग करने के शामिल दोनों गिरफ्तार आरोपी पिपरा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार अरुण कुमार कुशवाहा उर्फ सुनील भगत महुआवा गांव का रहने वाला है. जबकि जितेंद्र कुमार सिंह मधुरापुर का रहने वाला है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.