मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी स्थित ओवरब्रिज का एरिया ब्लैक स्पॉट बन गया है. शुक्रवार को एक साथ तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. बस, कार और टोटो (ई-रिक्शा) की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए (Four People Injured In Road Accident). घायल हुए सभी लोग ई-रिक्शा पर सवार थे. सभी को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Rohtas Road Accident: अनियंत्रित कंटेनर ने 4 मजदूरों को रौंदा, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा
पिपराकोठी में सड़क हादसा: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़-फोड़ की और घटनास्थल के पास एनएच को जाम कर दिया. घटना पिपराकोठी ओवरब्रिज के पास घटी है. जहां गुरुवार को भी अज्ञात वाहन के टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
सड़क हादसे में चार लोग घायल: बताया जाता है कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बंगरी का रहने वाला ई-रिक्शा चालक रूपेश कुमार मोतिहारी से ई-रिक्शा लेकर हरपुर जा रहा था. उसके साथ चंद्रहिया निवासी उसका जीजा अमर देव कुमार भी साथ में था. इसके अलावा झखरा गांव के रंजीत पासवान की पत्नी उषा देवी और उसकी बेटी प्रिया रानी रिक्शा में सवार थी. सभी लोग जा रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही बस के ड्राइवर ने एक कार को बचाने के चक्कर में कार और ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया.
बस ने ई-रिक्शा और कार में मारी टक्कर: बस की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोग शामिल हैं. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जाम में दौरान कई गाड़ियों में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ भी की. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत करवाया. जिसके बाद जाम खत्म करवाया गया.
पुलिस ने तीनों वाहनों को किया जब्त: घटना के संबंध में पिपरा कोठी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए थाना की गाड़ी से सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं तीनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.