ETV Bharat / state

मोतिहारी में सेना के जवान से चार लाख रुपये की लूट, पीड़ित ने पीछा कर एक को पकड़ा - Army soldier robbed in Madhubani

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के निशानदेही पर एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया निवासी मुकेश कुमार यादव और इसी गांव के निवासी प्रशांत कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद किया है.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 11:07 PM IST

मोतिहारी: जिले के बलुआ सब्जी मंडी के पास दिनदहाड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने सेना के जवान कुमार गौरव से चार लाख रुपए लूट लिया. इसके बाद गौरव ने आरोपियों का पीछा कर एक बदमाश को पकड़ने में सफलता पाई. वहीं, पीड़ित जवान ने धराए आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के निशानदेही पर एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया निवासी मुकेश कुमार यादव और इसी गांव के निवासी प्रशांत कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद किया है. वहीं, पकडे गए दोनों बदमाशों की निशानदेही पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

'जांच में जुटी पुलिस'
पीड़ित जवान गौरव ने बताया कि वह छतौनी थाना क्षेत्र के मधुबन छावनी चौक स्थित एक्सिस बैंक से चार लाख रुपए लेकर घर जा रहा था. वह बलुआ फ्लाई ओवर ब्रिज से राजा बाजार के पास उतरने लगा. तभी पीछे से आकर बाइक सवार बदमाशों ने उससे रुपए और कागजात से भरा बैग लूटकर भागने लगे. नगर थाना के पुलिस निरीक्षक अभय कुमार ने बताया कि सेना के जवान के हाथ से रुपयों से भरा बैग लेकर चार आरोपी भागने लगे. तभी जवान ने पीछा कर एक बदमाश को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मोतिहारी: जिले के बलुआ सब्जी मंडी के पास दिनदहाड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने सेना के जवान कुमार गौरव से चार लाख रुपए लूट लिया. इसके बाद गौरव ने आरोपियों का पीछा कर एक बदमाश को पकड़ने में सफलता पाई. वहीं, पीड़ित जवान ने धराए आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के निशानदेही पर एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया निवासी मुकेश कुमार यादव और इसी गांव के निवासी प्रशांत कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद किया है. वहीं, पकडे गए दोनों बदमाशों की निशानदेही पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

'जांच में जुटी पुलिस'
पीड़ित जवान गौरव ने बताया कि वह छतौनी थाना क्षेत्र के मधुबन छावनी चौक स्थित एक्सिस बैंक से चार लाख रुपए लेकर घर जा रहा था. वह बलुआ फ्लाई ओवर ब्रिज से राजा बाजार के पास उतरने लगा. तभी पीछे से आकर बाइक सवार बदमाशों ने उससे रुपए और कागजात से भरा बैग लूटकर भागने लगे. नगर थाना के पुलिस निरीक्षक अभय कुमार ने बताया कि सेना के जवान के हाथ से रुपयों से भरा बैग लेकर चार आरोपी भागने लगे. तभी जवान ने पीछा कर एक बदमाश को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.