मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के (Harsidhi Police Station) कृतपुर शाहनगर गांव में कब्रिस्तान के पास पेड़ से लटका (Body Hanging near Graveyard In Motihari) युवक का शव मिला है. युवक के गले में गमछे का फंदा बनाकर लगा हुआ था, उसके पैर जमीन पर थे. इस कारण से परिजनों ने हत्या कर पेड़ पर शव लटका देने की आशंका जताई है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
कैसे हुई घटना: गांव के लोगों का कहना है कि पेड़ से लटके युवक की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई. उसके बाद आत्महत्या की शक्ल देने के लिए शव को आम के पेड़ से लटका दिया गया. बगीचे में शव मिलने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हुई. घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद शव को अपने कब्जे में लिया और नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- पेड़ से लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, बड़ा सवाल- हत्या या आत्महत्या?
स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक का नाम दुखी राम था. वो एक बैंड पार्टी में ऑरगन मास्टर था. वह अन्य कार्यक्रमों में भी ऑरगन बजाता था. पुलिस के मुताबिक शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP