मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पूर्व मंत्री सीताराम सिंह की दसवीं पुण्यतिथि (Former Minister Sitaram Singh Death Anniversary) पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. जिसमें शामिल होने के लिए भाजपा सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे थे. वे मधुबन प्रखंड में बंजरिया गांव स्थित उनके घर पहुंचे और सीताराम सिंह के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
यह भी पढ़ें: पटना: PM मोदी की मां के निधन पर शोकसभा, लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
"बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे सीताराम जी": अपने संबोधन में रामकृपाल यादव ने कहा कि सीताराम सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. संगठनात्मक कार्य में वे दक्ष थे. उनसे बहुत कुछ सीखा है और उनका प्रेम हमेशा मिलता रहा है. उनके पुत्र राणा रंधीर मधुबन से भाजपा के विधायक हैं और रंधीर भी मंत्री रहे हैं. रंधीर अपने पिता के सपनों को साकार करने में लगे हैं.
कई भाजपा नेता भी हुए थे शामिल: मोतिहारी में पूर्व मंत्री सीताराम सिंह की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. जिसमें शामिल होकर लोगों ने उन्हें याद किया. उनकी पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए कई भाजपा नेता उनके पैतृक गांव पहुंचे थे जहां उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया. इस मौके पर कई लोक कल्याणकारी कार्यक्रम किए गए थे. जिसका उद्घाटन संसाद रामकृपाल यादव ने किया. कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी शामिल हुए थे.
दरअसल, दिवंगत सीताराम सिंह राजद के टिकट पर मधुबन विधानसभा क्षेत्र और शिवहर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. उनके पुत्र वर्तमान में मधुबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं. मोतिहारी में सीताराम सिंह का पैतृक आवास है. यही पर उनका समाधि स्थल भी बनाया गया है. ऐसे में यहां दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहा.