ETV Bharat / state

मोतिहारी : SH 74 पर तीन फीट तक बाढ़ का पानी, जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:15 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 1:59 PM IST

केसरिया में एसएच 74 पर पिछले कई दिनों से पानी चढ़ा हुआ है. गंडक का बांध टूटने से आवागमन के लिए महत्वपूर्ण सड़क बाढ़ के पानी में डूब गया है. लोग जान खतरे में डालकर इस सड़क से आ-जा रहे हैं. गंडक का बांध के टूटने से सड़क पर बाढ़ का पानी ढाई से तीन फीट बह रहा है.

Kesariya
Kesariya

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर सामान्य हो गई है. लेकिन कई प्रखंड अभी भी बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. गंडक नदी पर बना चंपारण तटबंध विगत 24 जुलाई को टूट जाने से गंडक नदी का पानी संग्रामपुर प्रखंड के कई गांव में तांडव मचाते हुए केसरिया प्रखंड को डूबा दिया है. केसरिया से होकर गुजरने वाली एसएच 74 पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.

12 दिनों से एक जैसे हालात

केसरिया में पिछले 12 दिनों से एसएच 74 डूबा हुआ है. सड़क के पानी में डूबने से छोटी गाड़ियों का आवागमन बंद है. लोग जान जोखिम में डालकर साईकिल, बाइक और छोटे वाहन से सड़क पार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एसएच 74 पर पिछले कई दिनों से पानी चढ़ा हुआ है. गंडक नदी के पानी में सड़क पूरी तरह डूब गया है. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. केसरिया के बगल के रहने वाले रियाजुल हक ने बताया कि गंडक नदी का बांध टूटने से बाढ़ का पानी केसरिया में प्रवेश कर गया है. सड़क पर ढाई से तीन फीट पानी बह रहा है.

motihari
स्टेट हाईवे पर फैला गंडक का पानी

एसएच 74 पर चढ़ा गंडक नदी का पानी

बता दें कि विगत 24 जुलाई की आधी रात में गंडक नदी पर बना चंपारण तटबंध संग्रामपुर स्थित भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला के पास टूट गया. तटबंध टूटने से गंडक नदी के पानी ने संग्रामपुर प्रखंड में भारी तबाही मचाई. बाढ़ का पानी संग्रामपुर होते हुए केसरिया प्रखंड की तरफ बढ़ गया. केसरिया नगर पंचायत समेत कई गांव बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है. केसरिया के पास कई जगह एसएच 74 पर बाढ़ का पानी ढाई से तीन फुट पानी बह रहा है. इस सड़क से ज्यादातर बड़ी गाड़ियां काफी सावधानी के साथ गुजर रही है. हालांकि, छोटी गाड़ियों को लोग जान हथेली पर लेकर पार करा रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

आवागमन के लिए काफी महत्त्वपूर्ण सड़क है एसएच 74

बता दें कि यातायात की दृष्टिकोण से स्टेट हाईवे 74 काफी महत्त्वपूर्ण सड़क है. यह सड़क बेतिया को वैशाली से जोड़ती है. छोटी गाड़ियों से लोग बेतिया से पटना इसी सड़क से होकर आते-जाते हैं. सीवान, गोपालगंज समेत कई जिला के लोग पटना जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं. पटना से सारण कमिश्नरी अथवा चंपारण परिक्षेत्र में आने-जाने का सबसे सुगम और कम दूरी का सड़क मार्ग एसएच 74 को माना जाता है.

motihari
जलमग्न हुआ स्टेट हाईवे 74

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर सामान्य हो गई है. लेकिन कई प्रखंड अभी भी बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. गंडक नदी पर बना चंपारण तटबंध विगत 24 जुलाई को टूट जाने से गंडक नदी का पानी संग्रामपुर प्रखंड के कई गांव में तांडव मचाते हुए केसरिया प्रखंड को डूबा दिया है. केसरिया से होकर गुजरने वाली एसएच 74 पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.

12 दिनों से एक जैसे हालात

केसरिया में पिछले 12 दिनों से एसएच 74 डूबा हुआ है. सड़क के पानी में डूबने से छोटी गाड़ियों का आवागमन बंद है. लोग जान जोखिम में डालकर साईकिल, बाइक और छोटे वाहन से सड़क पार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एसएच 74 पर पिछले कई दिनों से पानी चढ़ा हुआ है. गंडक नदी के पानी में सड़क पूरी तरह डूब गया है. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. केसरिया के बगल के रहने वाले रियाजुल हक ने बताया कि गंडक नदी का बांध टूटने से बाढ़ का पानी केसरिया में प्रवेश कर गया है. सड़क पर ढाई से तीन फीट पानी बह रहा है.

motihari
स्टेट हाईवे पर फैला गंडक का पानी

एसएच 74 पर चढ़ा गंडक नदी का पानी

बता दें कि विगत 24 जुलाई की आधी रात में गंडक नदी पर बना चंपारण तटबंध संग्रामपुर स्थित भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला के पास टूट गया. तटबंध टूटने से गंडक नदी के पानी ने संग्रामपुर प्रखंड में भारी तबाही मचाई. बाढ़ का पानी संग्रामपुर होते हुए केसरिया प्रखंड की तरफ बढ़ गया. केसरिया नगर पंचायत समेत कई गांव बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है. केसरिया के पास कई जगह एसएच 74 पर बाढ़ का पानी ढाई से तीन फुट पानी बह रहा है. इस सड़क से ज्यादातर बड़ी गाड़ियां काफी सावधानी के साथ गुजर रही है. हालांकि, छोटी गाड़ियों को लोग जान हथेली पर लेकर पार करा रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

आवागमन के लिए काफी महत्त्वपूर्ण सड़क है एसएच 74

बता दें कि यातायात की दृष्टिकोण से स्टेट हाईवे 74 काफी महत्त्वपूर्ण सड़क है. यह सड़क बेतिया को वैशाली से जोड़ती है. छोटी गाड़ियों से लोग बेतिया से पटना इसी सड़क से होकर आते-जाते हैं. सीवान, गोपालगंज समेत कई जिला के लोग पटना जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं. पटना से सारण कमिश्नरी अथवा चंपारण परिक्षेत्र में आने-जाने का सबसे सुगम और कम दूरी का सड़क मार्ग एसएच 74 को माना जाता है.

motihari
जलमग्न हुआ स्टेट हाईवे 74
Last Updated : Aug 5, 2020, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.