मोतिहारी: बिहार में बाढ़ से कई जिले प्रभावित हैं. सूबे का पूर्वी चंपारण जिला भी इस सूची में शामिल है. जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सरकारी सहायता पहुंचायी जा रही है. लेकिन बाढ़ प्रभावित लोग भेदभाव का आरोप लगाकर लगातार आंदोलन पर उतर गए हैं.
जिले के बाढ़ प्रभावित लोग जिला प्रशासन के तरफ से चलाया जा रहे राहत कार्य से संतुष्ट नहीं है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने भी जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
सरकारी सहायता से वंचित हैं लोग
जिले में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे घट रहा है. वही बाढ़ पीड़ित सहायता को लेकर परेशान है. अधिकांश बाढ़ पीड़ित, सरकारी अनुदान अनुग्रह की राशि से वंचित हैं. इसकी वजह से लोगों के बीच में भारी आक्रोश है.
जिले का प्रभावित क्षेत्र
जिले में कई प्रखंड बाढ़ प्रभावित है. इसमें बंजरिया, पताही, ढ़ाका, मोतिहारी सदर, मधुबन, फेनहारा, चिरैया, पकड़ीदयाल और रामगढ़वा प्रखंड शामिल है. पीड़ित लोग प्रखंड और अंचल कार्यालय पर सहायता के लिए कई बार हंगामा कर चुके हैं. बाढ़ पीड़ितों के हाथों चिरैया अंचलाधिकारी की पिटाई का मामला भी सामने आ चुका है. बाढ़ पीड़ितों ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सूची बनाने में भेदभाव किया गया है. भेदभाव के कारण प्रभावित लोंगों के बीच में असंतोष का माहौल है.
भेदभाव पर डीएम की सफाई
हालांकि भेदभाव के आरोप को जिला प्रशासन सिरे से खारिज कर रहा है. डीएम रमण कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की कोई व्यवस्था नहीं है. वास्तविक रुप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को ही घोषित किया जाता है. सरकार के तरफ से जारी गाईड लाईन के अनुसार प्रभावित लोगों को सहायता राशि दी जाएगी.
94 पंचायत बाढ़ प्रभावित सूची में शामिल
गौरतलब है कि जिला में 11 प्रखंडों के 94 पंचायत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सूची में शामिल है. जबकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शामिल कुछ पंचायतों को इस लिस्ट में शामिल नहीं हो सके हैं. इससे नाराज लोग हंगामा और आंदोलन पर उतर गए हैं.