मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अपराध की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में काफी समय से फरार चल रहे राजन तिवारी और उसके गैंग के अन्य 4 सदस्य हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस और एक किलो चरस बरामद किया है.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-02-arresting-pkg-7202644_21082020230314_2108f_1598031194_928.jpg)
पांच अपराधी गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के धनहर दिहुली गांव के एक बगीचे में कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर राजन तिवारी समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि राजन तिवारी एक शातिर अपराधी है और काफी समय से फरार चल रहा था. राजन के उपर विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज हैं.
जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार अपराधी राजन तिवारी छौड़ादानो थाना क्षेत्र का रहने वाला है. राजन के साथ निरंजन पटेल, विकास कुमार, गुडलक कुशवाहा और जितेंद्र महतो शामिल है. पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है. ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को चिन्हित किया जा सके.