मोतिहारी(तुरकौलिया): जिले में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. साथ ही पथराव और हवाई फायरिंग भी की गई. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा राय की है. इसमें दस लोग घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. गांव में तनावपूर्ण माहौल देखते हुए पुलिस वहां कैंप कर रही है.
शुरी की हवाई फायरिंग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अंजय साह का बेटा अपनी दादी के साथ जिवित्पुत्रिका स्नान करने गया था. इसी दौरान उसका एक अन्य बच्चे के साथ विवाद हो गया और अंजय साह के बेटे के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अंजय साह के बेटे के साथ मारपीट करने वाले ठेकेदार के घर पर उन्होंने पथराव शुरु कर दिया. इसे देखते हुए ठेकेदार ने अपनी रायफल से हवाई फायरिंग करनी शुरु कर दी.
सेक्शन पुलिस बल की तैनाती
घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. हालात बिगड़ने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही सदर डीएसपी भी पहुंचे. तब माहौल सामान्य हुआ. पुलिस ने मौके से रायफल के तीन खोखे बरामद किए हैं. गांव की तनावपूर्ण स्थिति को देखते एक सेक्शन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.