मोतिहारी: जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रावास में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई. आग की खबर फैलते ही छात्राओं के बीच भगदड़ मच गई. हालांकि समय रहते सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
घटना कल्याणपुर प्रखंड के बाकरपुर स्थित आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय के छात्रावास की है, जहां रसोईया खाना बना रहा था. उसी दौरान गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गई. आग लगने की भनक जैसे ही छात्रावास में रह रही छात्राओं को लगी, उनके बीच भगदड़ मच गई. घटना के समय छात्रावास में 95 छात्राएं थीं.
छात्रावास में नहीं था फायर सेफ्टी उपकरण
आनन-फानन में सभी छात्राएं वहां से सही सलामत भागने मे सफल रहीं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस-प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इन सबके बीच यह बात सामने आई कि छात्रावास में फायर सेफ्टी के उपकरण उपलब्ध नहीं थे. विद्यालय के लेखापाल कौशल किशोर ठाकुर ने बताया कि चार महीने पहले आपूर्त्तिकर्त्ता को फायर सेफ्टी के लिये कहा गया था लेकिन इसकी आपूर्ति अबतक नहीं हो सकी है. जिसकी सूचना जिलास्तरीय अधिकारियों को दे दी गई है.
छात्रावास के संचालक ने बताया जांच का विषय
वहीं इस मामले को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के संचालक विमलेश्वर शरण ने जांच का विषय बताते हुए कहा कि फायर सेफ्टी उपकरण छात्रावास में उपलब्ध है. साथ ही कहा कि आग पर काबू पाने के बाद अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा.