रक्सौल: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में शहर के लक्ष्मीपुर स्थित पवार ग्रिड (Powar Grid) में भीषण आग लग गई (A Huge Fire Broke Out). आग लगने की वजह से जोर की आवाज और तेज लपटों के बीच अफरातफरी की स्थित बन गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग (Fire Department) की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी गईं. घटना की सूचना मिलते ही डीसीएलआर (DCLR) राम दुलार राम, कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: मोतिहारी के दो और क्षेत्रों में 100% वैक्सीनेशन
बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग एवं अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. आशंका है कि अगलगी शार्ट सर्किट के कारण हुई है. आग लगने की वजह से रक्सौल, रामगढ़वा और सुगौली सहित कई क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति ठप हो गई.
हालांकि, कुछ देर बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों व तकनीकी टीम की तत्परता से शहर में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि आंतरिक तकनीकी गड़बड़ी के कारण आग लगी है. आग लगने से करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें- रक्सौल में 2.5 करोड़ के चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, SSB के जवानों ने ऐसे दबोचा
ये भी पढ़ें- पूर्वी चम्पारण: पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन