ETV Bharat / state

आदेश की अनदेखी कर अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक रहते थे गायब, अब होगी FIR - प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग

एईएस से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने मेडिकल इमरजेंसी घोषित की थी. लेकिन मोतिहारी सदर अस्पताल अधीक्षक और उपाधीक्षक लापरवाह बने रहे. ड्यूटी से गायब रहने के कारण दोनों पर एफआईआर दर्ज की जायेगी.

सदर अस्पताल
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 8:40 AM IST

मोतिहारी: बिहार में एईएस से सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई है. इसकी चपेट में पूर्वी चम्पारण जिला भी है. प्रशासन ने इससे निपटने के लिए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थी. लेकिन सदर अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक आदेश को अनसुना कर ड्यूटी से गायब रहते थे. जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

डीएम के निरिक्षण में ड्यूटी से थे गायब
दरअसल, जिलाधिकारी ने एईएस से निपटने के लिए मेडिकल इमरजेंसी घोषित किया था. इसके वाबजूद सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. केएन गुप्ता और उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार अक्सर ड्यूटी से गायब रहते थे. एईएस से पीड़ित बच्चों का हालचाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी ने दोनों को बिना कारण बताए ड्यूटी से नदारद पाया था.

अधीक्षक और उपाधीक्षक पर कार्रवाई की जानकारी देते सिविल सर्जन.

अनुमति के बाद दर्ज होगी एफआईआर
इस लापरवाही पर डीएम ने सिविल सर्जन से कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. बीके सिंह ने एफआईआर करने की अनुमति विभाग के प्रधान सचिव से मांगी है. अनुमति मिलने के बाद दोनों पर एफआईआर की जायेगी.

मोतिहारी: बिहार में एईएस से सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई है. इसकी चपेट में पूर्वी चम्पारण जिला भी है. प्रशासन ने इससे निपटने के लिए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थी. लेकिन सदर अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक आदेश को अनसुना कर ड्यूटी से गायब रहते थे. जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

डीएम के निरिक्षण में ड्यूटी से थे गायब
दरअसल, जिलाधिकारी ने एईएस से निपटने के लिए मेडिकल इमरजेंसी घोषित किया था. इसके वाबजूद सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. केएन गुप्ता और उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार अक्सर ड्यूटी से गायब रहते थे. एईएस से पीड़ित बच्चों का हालचाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी ने दोनों को बिना कारण बताए ड्यूटी से नदारद पाया था.

अधीक्षक और उपाधीक्षक पर कार्रवाई की जानकारी देते सिविल सर्जन.

अनुमति के बाद दर्ज होगी एफआईआर
इस लापरवाही पर डीएम ने सिविल सर्जन से कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. बीके सिंह ने एफआईआर करने की अनुमति विभाग के प्रधान सचिव से मांगी है. अनुमति मिलने के बाद दोनों पर एफआईआर की जायेगी.

Intro:मोतिहारी।सदर अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक पर कार्य में लकपरवाही के आरोप में एफआईआर दर्ज होगी।डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी है।


Body:दरअसल,जिले में फैले एईएस को लेकर डीएम ने जिला में मेडिकली इमरजेंसी की घोषणा करते हुए सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।बावजूद इसके सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केएन गुप्ता और उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार का अक्सरहां ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत डीएम को कई बार मिली थी।इसके अलावा जिलाधिकारी खुद एईएस पीड़ित बच्चों के ईलाज की व्यवस्था देखने सदर अस्पताल आते हैं।लेकिन जब भी डीएम सदर अस्पताल निरीक्षण में आये।सदर अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक अधिकतर बिना किसी वजह के गायब मिले।लिहाजा,डीएम ने दोनो पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।


Conclusion:सिविल सर्जन ने डीएम के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पास पत्र लिखकर अधीक्षक और उपाधीक्षक पर प्रथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी है।प्रधानसचिव की अनुमति मिलते हीं कार्य में लापरवाही के आरोप में दोनो पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

बाईट....डॉ. बीके सिंह.....सिविल सर्जन,पूर्वी चंपारण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.