मोतिहारी: लॉकडाउन पीरियड में निर्धारित समय के बाद तक दुकान खोलने वालों के खिलाफ पूर्वी चंपारण जिला में कार्रवाई जारी है. जिले में 15 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हुई है और दुकानों को सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी: गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने दी ईद की बधाई
15 दुकान हुए सील
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जिले के अरेराज और रक्सौल में दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. अरेराज में 5 और रक्सौल में 10 दुकानों को सील किया गया है. सभी दुकानें निर्धारित समय के बाद तक खुली हुई थी.
दुकानों के खुलने और बंद होने का निर्धारित है समय
बता दें कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिस गाइड लाइन में विभिन्न दुकानों के खुलने और बंद होने का समय भी निर्धारित किया गया है. जिला के विभिन्न प्रखंडों में निर्धारित समय से बाद तक दुकानों को खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत शनिवार को 15 दुकानों को सील किया गया है.