मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया स्थित जगसिंह कन्या प्रोजेक्ट विद्यालय नयाटोला में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के किसान मौजूद थे. जिसकी अध्यक्षता बर्मालाल सिंह ने और संचालन सत्येंद्रनाथ तिवारी ने की. संगोष्ठी शुरू होने के पूर्व दिल्ली बॉर्डर पर नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत 70 किसानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया गया.
किसानों को गुलाम बनाना चाहती है सरकार
किसान संगोष्ठी में पटना से आए बिहार प्रदेश किसान सभा के उपाध्यक्ष रामचंद्र महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के विरुद्ध 3 काला कानून बनाकर उन्हें गुलामी की जंजीर मे जकड़ना चाहती है. केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर यह कानून बनाया है. जिस कारण इस कानून का विरोध किसान शुरुआती दौर से ही कर रहे हैं. करीब 46 दिनों से किसान धरने पर बैठकर इस कानून को हटाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार कान मे तेल डालकर सोई हुई है.
13 जनवरी को कृषि कानून की जलाएंगे प्रति
संगोष्ठी में किसानों ने नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया. साथ ही किसानों ने अपनी मांगों को माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. वहीं आंदोलन के समर्थन में आगामी 13 जनवरी को किसानों के विरुद्ध बने कानून के प्रतियों को जलाने का निर्णय लिया गया.