मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के महुआवा थाना क्षेत्र में एक खेत से बम बनाने के सामान और लगभग एक किलोमीटर तक फैले खून के धब्बे को देख इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. रक्सौल एएसपी चंद्रप्रकाश भी मौके पहुंचे. डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. लेकिन घटना को लेकर कोई सटिक जानकारी नहीं मिल सकी.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी में बम ब्लास्ट, एक के बाद एक घर में हुआ दो बम धमाका, 5 जिंदा बम और दो कारतूस बरामद
27 फरवरी की देर रात हुआ विस्फोट : इसके बाद एफएसएल की टीम आई और घटनास्थल से नमूना को एकत्र करके जांच के लिए ले गई. घटनास्थल को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बम बनाते समय विस्फोट हुआ है और एक या उससे अधिक लोग जख्मी हुए हैं. घटना को लेकर महुआवा ओपी के दफादार प्रमोद कुमार सिंह के लिखित बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. घटना 27 फरवरी की देर रात की बतायी जा रही है.
कई सामान बिखरे पड़े थे : बताया जाता है कि 27 फरवरी की रात में महुआवा ओपी क्षेत्र के पंचपोखरिया गांव के सरेह में काफी तेज धमाका हुआ. लेकिन ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. घटना के बाद 28 फरवरी को ग्रामीण खेतों की ओर गए. तो ग्रामीण शंकर राय के खेत में टूटे हुए अवस्था में घड़ी, एक अंगूठी, लोहे का कांटी, मोटर साइकिल की चाबी, जर्दा के डब्बे का ढ़क्कन, गिट्टी तथा काफी मात्रा में खून के धब्बा था. उसके बगल में लकड़ी काटने वाली आरी एवं लकड़ी का काटा हुआ डंडा पड़ा हुआ था.
FSL की टीम ने नमूनों को किया एकत्र : इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बारे में वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. रक्सौल एएसपी चंद्रप्रकाश भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया. लेकिन डॉग स्क्वायड की टीम भी नाकाम रही. फिर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम बुधवार को मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद सामानों का नमूना एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गई.
बम बनाते समय विस्फोट की आशंका : घटनास्थल की स्थिति देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों अथवा डकैतों की टीम इकट्ठा होकर बम बना रहे थे. उसी समय विस्फोट हो गया. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं. खून के धब्बे को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि एक या उससे अधिक लोग जख्मी हुए हैं. खून का धब्बा शंकर राय के खेत से लेकर लगभग एक किलोमीटर तक है. जो भारत नेपाल सीमा तक है.
''27 और 28 फरवरी के मध्य रात्रि में पंचपोखरिया गांव में धमाका हुआ था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने देर से कल होकर 28 फरवरी को दी. घटनास्थल का मुआयना करने पर प्रतीत हो रहा है कि बम बनाते समय विस्फोट हुआ है. जिसमें कितने लोग जख्मी हुए हैं, कहना मुश्किल है. लेकिन घटना में एक या उससे अधिक लोग जख्मी हुए होंगे. जिसकी जांच की जा रही है.''- चंद्रप्रकाश, रक्सौल एएसपी
'कहीं नेपाल तो नहीं चले गए..' : ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों अथवा डकैतों की टीम जख्मियों को लेकर नेपाल की ओर चले गए हैं. ग्रामीण भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की भूमिका को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. इतना तेज धमाका हुआ. लेकिन घटना के कई घंटे बाद तक एसएसबी को जानकारी नहीं मिली. जबकि घटनास्थल से कुछ हीं दूरी पर एसएसबी है.