पूर्वी चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने विभिन्न प्रकोष्ठ को सशक्त बनाने में जुटी हुई है. इसके तहत आरजेडी जिलाध्यक्ष शिव लाल सहनी ने अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का विस्तार किया. साथ ही कई विधानसभा क्षेत्र के लिए अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रभारी और प्रखंडों के अध्यक्ष मनोनित किए गए.
कमेटी का विस्तार
कमेटी के विस्तार के मौके पर जिलाध्यक्ष शिवलाल सहनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर कमेटी का विस्तार किया गया है. इससे पार्टी की मजबूती के साथ चुनावी गतिविधियां आसानी से हो पाएंगी. उन्होंने कहा कि इस बार जिले के सभी बारह विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव
दरअसल इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की चुनावी गतिविधियां शुरु हो गई है. आरजेडी ने भी जिले में चुनाव की रणनीति बनानी शुरु कर दी है. आरजेडी पार्टी के विभिन्न इकाइयों को सशक्त बनाने की कवायद कर रही है.
घर-घर जनसंपर्क अभियान
बता दें कि एनडीए ने भी वर्चुअल रैली के तहत चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर घर-घर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. कार्यकर्ता व्हाट्सएप ग्रुप और घर घर जाकर मतदाताओं को मोदी सरकार के किए गए कामों का जानकारी दे रहे हैं.