मोतिहारी: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ का हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा. जिलाध्यक्ष नासिर खान की अध्यक्षता में जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन कार्यपालक सहायकों ने थाली बजाकर अपना विरोध जताया.
'अन्याय करने पर तुली है सरकार'
हड़ताल कर रहे कर्मियों का कहना है 'अपनी मेहनत और खर्चा से बिहार को डिजिटल बनाने वाले कार्यपालक सहायकों के साथ सरकार अन्याय करने पर तुली है. न्याय के साथ विकास करने की बात कहने वाले सीएम नीतीश कुमार कार्यपालक सहायकों का आउट सोर्स एजेंसी से परीक्षा लेने जा रही है और बेल्ट्रॉन में विलय करने का षड्यंत्र भी रचा जा रहा है.'
ये भी पढ़ेंः किसानों की समस्या को लेकर वामदलों का प्रदर्शन, कहा- कृषि कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे सरकार
थाली बजाकर जताया विरोध
दरअसल, सरकार ने कार्यपालक सहायकों की दक्षता परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. जिसके लिए बेल्ट्रॉन को नोडल एजेंसी बनाया गया है. जिसका विरोध कार्यपालक सहायक कर रहे हैं. विगत 15 मार्च से कार्यपालक सहायकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना शुरू किया है. कार्यपालक सहायकों ने हड़ताल के चौथे दिन कचहरी चौक स्थित धरनास्थल पर थाली बजाकर अपना विरोध जताया.