मोतिहारी: शहर में अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरूआत हुई है. नगर के सौंदर्यीकरण और जाम से निजात में सबसे बड़ा रोड़ा अतिक्रमण है, जिसके खिलाफ जिला प्रशासन एक बार फिर से सजग हुआ है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है.
अभियान के पहले दिन छतौनी चौक से हाईवे जाने वाले सड़क का अतिक्रमण हटाया गया. शहर के प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने के बाद मोतीझील से भी अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु किया जाएगा.इस अभियान की सफलता की जिम्मेवारी रोस्टर के अनुसार विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई है, जिसकी मॉनिटरिंग डीएम खुद कर रहे हैं.
'काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद'
इस अभियान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल मौजूद थे. शहर के अलावा एनएच किनारे के अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. हालांकि, व्यापक प्रशासनिक तैयारी के साथ शुरु किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान किसी तरह का विरोध का सामना नहीं करना पड़ा.
'शहर के बाद मोतीझील का हटेगा अतिक्रमण'
शहर के विभिन्न सड़कों के किनारे और नालों पर अतिक्रमण करने वाले सभी अतिक्रमणकारियों को बलपूर्वक हटाया गया. वहीं शहर को दो भागों में बांटने वाले ऐतिहासिक मोतीझील के अतिक्रमणकारियों की सूची भी तैयार की गई है. जिला प्रशासन ने मोतीझील के अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत चिन्हित 158 अतिक्रमणकारियों के नामों की सूची प्रकाशित भी कर दी है. प्रशासन ने मोतीझील की भूमि में अतिक्रमण कर पक्का और कच्चा ढांचा खड़ा करने वालों के नामों की सूची का प्रकाशन करने के बाद उसे होर्डिंग के माध्यम से चौक-चौराहों पर चस्पा भी दिया है.