ETV Bharat / state

मोतिहारी में टूटा त्रिवेणी कैनाल का तटबंध, किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

Triveni Canal in Motihari: मोतिहारी में त्रिवेणी नहर का बांध टूट गया है. सिहोरवा गांव के पास कैनाल का तटबंध टूटने से लोगों की काफी फसल बर्बाद हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 1:17 PM IST

अचानक टूटा त्रिवेणी नहर का बांध

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में त्रिवेणी कैनाल में अचानक पानी आ जाने से नहर का तटबंध टूट गया है. मामला रामगढ़वा प्रखंड में अहिरौलिया पंचायत के सिहोरवा गांव के पास का है. कैनाल का तटबंध अचानक आए पानी का दबाब झेल नहीं पाया और लगभग 20 फीट की दूरी में टूट गया. तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल डूब गई. ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिकारियों और अंचलाधिकारी को कैनाल के तटबंध टूटने की जानकारी दी.

किसानों ने की मुआवजे की मांग: जानकारी मिलने के बाद दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त तटबंध की स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीण तटबंध टूटने के कारण जलमग्न हुए खेतों में लगे रबी फसल के नुकसान को लेकर मुआवजा की मांग कर रहे हैं. नहर विभाग ने रबी फसल की सिचाईं के लिए त्रिवेणी कैनाल में पानी छोड़ा था लेकिन अचानक नहर में ज्यादा पानी आने से तटबंध पर दबाब बढ़ गया. सिहोरवा गांव के पास तटबंध पानी का दबाब बर्दाश्त नहीं कर सका और टूट गया. जिस कारण सैकड़ों एकड़ में लगे गेहूं, मक्का, मसूर समेत कई फसलें डूब गए हैं.

20 फीट की दूरी में टूटा तटबंध
20 फीट की दूरी में टूटा तटबंध

पानी के दबाब से टूटा तटबंध: किसानों को अब पानी में डूबे फसलों के बर्बाद होने की चिंता सता रही है. ग्रामीण अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं, उनके अनुसार त्रिवेणी कैनाल के सभी फाटक उठे हुए थे, बिना उसकी जांच किए ही नहर में पानी छोड़ दिया गया. जिस कारण पानी का दबाब बढ़ने से तटबंध टूटा है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रामगढ़वा सीओ मणिभूषण कुमार ने बताया कि "नहर विभाग के अधिकारी भी पहुंचे हैं और बांस इत्यादि से टूटे तटबंध के मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है."

पढ़ें-बगहा के त्रिवेणी कैनाल का उत्तरवारी बांध बेलहवा में हुआ ध्वस्त, मौके पर पहुंचे अधिकारी

अचानक टूटा त्रिवेणी नहर का बांध

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में त्रिवेणी कैनाल में अचानक पानी आ जाने से नहर का तटबंध टूट गया है. मामला रामगढ़वा प्रखंड में अहिरौलिया पंचायत के सिहोरवा गांव के पास का है. कैनाल का तटबंध अचानक आए पानी का दबाब झेल नहीं पाया और लगभग 20 फीट की दूरी में टूट गया. तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल डूब गई. ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिकारियों और अंचलाधिकारी को कैनाल के तटबंध टूटने की जानकारी दी.

किसानों ने की मुआवजे की मांग: जानकारी मिलने के बाद दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त तटबंध की स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीण तटबंध टूटने के कारण जलमग्न हुए खेतों में लगे रबी फसल के नुकसान को लेकर मुआवजा की मांग कर रहे हैं. नहर विभाग ने रबी फसल की सिचाईं के लिए त्रिवेणी कैनाल में पानी छोड़ा था लेकिन अचानक नहर में ज्यादा पानी आने से तटबंध पर दबाब बढ़ गया. सिहोरवा गांव के पास तटबंध पानी का दबाब बर्दाश्त नहीं कर सका और टूट गया. जिस कारण सैकड़ों एकड़ में लगे गेहूं, मक्का, मसूर समेत कई फसलें डूब गए हैं.

20 फीट की दूरी में टूटा तटबंध
20 फीट की दूरी में टूटा तटबंध

पानी के दबाब से टूटा तटबंध: किसानों को अब पानी में डूबे फसलों के बर्बाद होने की चिंता सता रही है. ग्रामीण अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं, उनके अनुसार त्रिवेणी कैनाल के सभी फाटक उठे हुए थे, बिना उसकी जांच किए ही नहर में पानी छोड़ दिया गया. जिस कारण पानी का दबाब बढ़ने से तटबंध टूटा है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रामगढ़वा सीओ मणिभूषण कुमार ने बताया कि "नहर विभाग के अधिकारी भी पहुंचे हैं और बांस इत्यादि से टूटे तटबंध के मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है."

पढ़ें-बगहा के त्रिवेणी कैनाल का उत्तरवारी बांध बेलहवा में हुआ ध्वस्त, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Last Updated : Jan 8, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.